ETV Bharat / state

स्कूल में प्राचार्य से मारपीट मामले में 8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, धरने पर बैठे शिक्षक - प्राचार्य को जान से मारने की धमकी

कैमूर में भगवानपुर उच्च विद्यालय में 23 अक्टूबर को 10 से 12 लोग स्कूल में घुस गए. इसके बाद अचानक स्कूल के प्राचार्य से मारपीट करने लगे. शिक्षकों ने किसी तरह प्राचार्य की जान बचाई. मामले में 8 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

धरने पर बैठे स्कूल के शिक्षक
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 8:24 PM IST

कैमूर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और प्रशासन मौन हैं. मामला उच्च विद्यालय भगवानपुर का है. जहां कुछ लोगों ने स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक धरने पर बैठ गए. वहीं घटना के 8 दिन बाद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

स्कूल में घुसकर प्राचार्य से की मारपीट
भगवानपुर उच्च विद्यालय में 23 अक्टूबर को 10 से 12 लोग स्कूल में घुस गए. इसके बाद अचानक स्कूल के प्राचार्य से मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं प्राचार्य को लाठी डंडों से पीटने लगे. किसी तरह से शिक्षकों ने प्राचार्य की जान बचाई. लेकिन तब तक उपद्रवियों ने स्कूल में तोड़-फोड़ कर स्कूल के जरूरी कागजातों भी फाड़ दिया. उपद्रवियों ने प्राचार्य को जान से मारने की धमकी भी दी है. यहां तक की नेम्ड एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी प्रशासन मौन साधे हुए है.

स्कूल में घुसकर प्राचार्य को पीटा

8 दिन बीतने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने 23 अक्टूबर को भगवानपुर थाने में विपुल कुमार और उसका छोटा भाई, पिता देवेंद्र सिंह, जैतपुरखुर्द, भगवानपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था. लेकिन 8 दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्राचार्य अजय कुमार और विद्यालय के अन्य कर्मी 24 अक्टूबर से लगातार शिक्षा विभाग के कार्यालय में धरने पर बैठे हैं.

Intro:Body:कैमूर।

जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद हैं और प्रशासन मौन हैं। यहां तक की नेम्ड एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी प्रशासन इतनी विवश हैं कि घटना के 8 दिनों बाद भी कुछ न कर सकी और पीड़ित पिछले 8 दिनों से धरने पर बैठे हैं।

क्या हैं मामला

+2 उच्च विद्यालय भगवानपुर में 10-12 की संख्या में 23 अक्टूबर को स्कूल संचालन के दौरान अचानक उपद्रवी पहुँचते और विद्यालय के प्राचार्य को पीटने लगते हैं। यही नही प्राचार्य पर लाठी डंडों से प्रहार भी करते हैं। किसी तरह से शिक्षकों ने प्रिंसिपल की जान बचाई। लेकिन तब तक अन्य उपद्रवी द्वारा स्कूल में न सिर्फ तोड़ फोड़ की जा चुकी थी बल्कि जरुरी कागजात भी फाड़ दिए गए थे।

थाने में प्राथिमिकी दर्ज

विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों द्वारा 23 अक्टूबर को भगवानपुर थाने में विपुल कुमार और उसका छोटा भाई पिता देवेंद्र सिंह, जैतपुरखुर्द , भगवानपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई हैं।


नही हुई कोई कार्रवाई

भयभीत प्राचार्य अजय कुमार और विद्यालय के अन्य कर्मी 24 अक्टूबर से लगातार शिक्षा विभाग के कार्यालय में धरना पर बैठे हैं। बावजूद इसके प्रशासन मुकदर्शन बन बैठी हुई हैं।


क्या कहा प्राचार्य ने

प्राचार्य अजय कुमार ने बताया कि 24 अक्टूबर से विद्यालय की अन्य कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठे हैं ताकि उपद्रवी की गिरफ्तारी हो सके और पुलिस कार्रवाई करें। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई हैं। उपद्रवियों द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। ऐसे में डर के कारण सभी लोग धरने पर बैठे हुए हैं।Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.