कैमूर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. सरकार ने बचाव के लिए लॉकडाउन की अवधि को और दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. बाहर मजदूरी करने गए बिहार के मजदूर अपने घर वापस लौट रहे हैं.
![सीमा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kai-04-labour-from-other-state-vis1-7202431_02052020213116_0205f_1588435276_183.jpg)
बिहार यूपी बॉर्डर पर मजदूरों की भीड़
बिहार-यूपी बॉर्डर पर लगातार तीसरे दिन प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी रहा. ये मजदूर बिहार-यूपी कर्मनाशा सीमा से बिहार के कैमूर में प्रवेश कर रहें है. वापस लौट रहे मजदूरों को बिहार सरकार बसों के माध्यम से उनके घर भेज रही है.
बॉर्डर पर जायजा लेने पहुंचे अधिकारी
इस मौके पर कैमूर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसपी दिलनवाज अहमद, चंदौली डीएम नवनीत चहल, एसपी हेमंत कुटियाल और स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह बॉर्डर पर पहुंचे. सभी कामगारों की जांच करवाने के बाद उनको उनके घर के लिए बसों से रवाना किया गया.
सभी की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
बॉर्डर पर पहुंच रहे प्रवासियों की मेडिकल टीम सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है. अन्य प्रदेश से लौट रहे सभी मजदूरों की जिलावार सूची बनाकर अलग-अलग रूट के लिए निर्धारित बसों से उनके गृह जिला भेजा जा रहा है.
![खाना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kai-04-labour-from-other-state-vis1-7202431_02052020213116_0205f_1588435276_25.jpg)
खाने-पीने की समुचित व्यवस्था
इसी मुद्दे को लेकर कैमूर और चंदौली जिले के अधिकारियों व विधायक के साथ एक बैठक हुई, जिसमें बॉर्डर पहुंच रहे मजदूरों को कोई परेशानी न हो. इसके लिए भोजन, पानी का बेहतर इंतजाम किया गया है. अपना राज्य छोड़कर दूसरे राज्यों में गए सभी मजदूरों का डाटा सरकार अपने पास रख रही है.