कैमूर: कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. जिससे लोगों में दहशत है. जिले के कई लोग दूसरे राज्यों में जीविकोपार्जन करते हैं, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में लॉक डाउन लगाया गया है. उद्योग धंधे भी प्रभावित हो रहे हैं. निजी कंपनियों में कामकाज की रफ्तार थमने लगी है. जिस कारण प्रवासी अब एक बार फिर घर लौटने लगे हैं.
प्रवासियों की घर वापसी के चलते भभुआ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए प्रशासनिक तौर पर व्यवस्था की गई है. ताकि संक्रमितों की पहचान कर समय से इलाज सुनिश्चित कराया जाय.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
24 घंटे मेडिकल टीम कर रही यात्रियों की जांच
प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक दंडाधिकारी के साथ दो मेडिकल टीम 24 घंटे जांच में लगी है. समय-समय पर अनुमंडल प्रशासन स्टेशन पर हो रही जांच का जायजा ले रहा है. एएसडीएम संजीत कुमार प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया की ट्रेन से जिले में आने वाले हर यात्रियों की जांच हो इसको लेकर प्रशासन सजग है. प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर अनुमंडल अस्पताल की मेडिकल टीम ने शिकायत थी कि कुछ यात्री जांच नहीं करा रहे हैं. इसको ध्यान में रखकर वहां एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
"यात्रियों की संख्या को देखते हुए अब दो मेडिकल टीम को लगाया गया है. जिससे कम समय में अधिक यात्रियों की जांच होगी. जीआरपी और आरपीएफ को जांच में सहयोग करने को कहा गया है'.- संजीत कुमार, एएसडीएम
वहीं, भभुआ रोड के उप स्टेशन प्रबंधक सरोज सिंह ने बताया कि दूसरे राज्यों से जिले में आने-वाले यात्रियों की संख्या काफी है. उन्होंने संभावना जतायी कि ऐसी स्थिति सप्ताह तक बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.