कैमूर(भभुआ): देश में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से महिलाओं के साथ मारपीट और हत्या जैसी घटनायें होती रहती है. ताजा मामला भभुआ नगर थाना के वार्ड नंबर-21 का है. जहां एक विवाहिता की दहेज के लिए ससुराल वालों ने हत्या कर दी. इस घटना के बाद विवाहिता के परिजनों ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुरः उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा- जल्द होगा समस्याओं का निदान
विवाहिता की मौत
मृतका की पहचान पटना अगमकुआं थाना क्षेत्र की रहने वाली रुपांजली के रुप में हुई है. रुपांजली की ढाई महीने पहले शादी हुई थी. लड़का चैनपुर के भरिगावां के रहने वाला था जो भभुआ वार्ड नं-21 में किराए के मकान में रहता था. वहीं, विवाहिता के भाई अमित कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि आपकी बहन की तबीयत खराब है. जब घर पहुंचे तो देखा कि बहन मर चुकी है. देखने से पता चलता है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पीडिता की मां ने कहा कि बीते दिसंबर में ही अपने बेटी की शादी कैमूर के चैनपुर रहने वाले लड़के के साथ की थी. तब से ही उसके ससुराल वाले हमेशा पैसे की जबरन मांग करते थे और आज मेरी बेटी की जान ले ली. घटना को लेकर उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए.