कैमूरः जिले में एक विवाहिता का फंदा से लटका शव मिला है. घटना चांद थाना के सिरहिरा गांव की है. हालांकि मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फांसी लगाकर हत्या का आरोप
विवाहिता के घर वालों ने ससुराल वालों पर विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की मां बुलबुल देवी ने कहा की उनकी बेटी के गर्दन पर रस्सी से कसा हुआ निशान है. उन्होंने बताया कि ससुराल वाले उसे हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे. वहीं, मृतक के ससुर का कहना है कि विवाहिता की मौत पति- पत्नी के आपसी विवाद में हुआ है.
छानबीन में जुटी पुलिस
डॉ. सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि नगर थाना अध्यक्ष के निर्देश पर महिला का पोस्टमार्टम किया गया है. वहीं, उन्होंने महिला के मौत के कारण पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.