ETV Bharat / state

Dhanteras 2023 : कैमूर में धनतेरस को लेकर दुलहन की तरह सजा भभुआ बाजार, खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ - कैमूर न्यूज

Dhanteras in Kaimur: कैमूर में धनतेरस को लेकर भभुआ शहर के बाजार को दुलहन की तरह सजा दिया गया है. जहां सामानों की खरीदारी को लेकर गांव से लेकर शहर तक के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. कहीं लोग पीतल का सामान खरीद रहे है, तो कई लोग दिवाली को लेकर सजावट के चीजों की खरीदारी कर रहे हैं.

Dhanteras in Kaimur
कैमूर में धनतेरस को लेकर दुलहन की तरह सजा भभुआ बाजार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 7:46 PM IST

कैमूर: बिहार में हर जिले के बाजारों में धनतेरस की रौनक दिख रही है. खरादारी को लेकर बाजार में काफी गहमा गहमी है. इस साल बाजार में सभी तरह की दुकानों में भीड़ दिखाई दे रही है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को काफी अच्छे ढंग से सजाया है. ज्वेलरी शॉप से लेकर मोबाइल और बर्तन की दुकानों पर भी भीड़ दिखाई दे रही है. ऐसा ही कुछ हाल बिहार के कैमूर जिले में देखने को मिल रहा है.

धनतेरस की खरीदारी को लेकर भीड़: दरअसल, दीपावाली के दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है. ऐसे में शुक्रवार को इस पर्व को लेकर भभुआ शहर के सभी चौंक चौराहों पर हर तरह की सामग्री को सड़क के किनारे सजाया गया है. तो वहीं बर्तन दुकानदार भी बर्तन लगाए हुए हैं, जहां आज धनतेरस की खरीदारी को लेकर शहर में काफी भीड़ है. तो वहीं प्रशासन द्वारा भी हर चौक पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

Dhanteras in Kaimur
कैमूर में धनतेरस को लेकर दुलहन की तरह सजा भभुआ बाजार

"आज धनतेरस है. मैं अपने परिवार के साथ बर्तन की खरीदारी करने आई हूं. कहा जाता है कि आज के दिन लोग कछ ना कुछ नया जरूर खरीदते हैं. वह चाहे कोई बर्तन तो कोई सोना चांदी हो या झाड़ू हो. इन सभी चीजों की खरीदारी से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है." - अनिता कुमारी, ग्राहक, भभुआ निवासी.

"आज के दिन करीब हर दुकान में लोगों की भीड़ होती है. इस साल हम अपने दुकान में किचन से संबंधित सभी समान को बेच रहे हैं. वहीं आज के दिन लोग ज्यादातर पीतल के सामान की खरीदारी करते हैं. पिछले साल की अपेक्षा में इस साल बाजार में अच्छी भीड़ आई है. इस साल हम लोगों की बढ़िया बिक्री हो रही है." - अभिषेक अग्रवाल, बर्तन दुकानदार

Dhanteras in Kaimur
कैमूर में धनतेरस को लेकर दुलहन की तरह सजा भभुआ बाजार

"आज के दिन लोग ज्यादातर चांदी का सिक्का खरीदते हैं. इस साल एक चांदी के सिक्के (राजा सिक्का) की कीमत 1000 रूपए है. वहीं, एक विक्टोरिया रानी के सिक्के की कीमत 1100 है. इसके साथ-साथ जो नया सिक्का लक्ष्मी गणेश का है उसकी कीमत 700 रूपए है. आज से लेकर दीपावली तक 500 सिक्कों की बिक्री हो जाती है. इस बार बाजार काफी अच्छा है. बिक्री काफी अच्छी हो रही है." - आनंद सिंह,ज्वैलरी दुकानदार

इसे भी पढ़े- Dhanteras 2023: मोतिहारी में धनतेरस की धूम, लोग जमकर कर रहे खरीदारी

कैमूर: बिहार में हर जिले के बाजारों में धनतेरस की रौनक दिख रही है. खरादारी को लेकर बाजार में काफी गहमा गहमी है. इस साल बाजार में सभी तरह की दुकानों में भीड़ दिखाई दे रही है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को काफी अच्छे ढंग से सजाया है. ज्वेलरी शॉप से लेकर मोबाइल और बर्तन की दुकानों पर भी भीड़ दिखाई दे रही है. ऐसा ही कुछ हाल बिहार के कैमूर जिले में देखने को मिल रहा है.

धनतेरस की खरीदारी को लेकर भीड़: दरअसल, दीपावाली के दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है. ऐसे में शुक्रवार को इस पर्व को लेकर भभुआ शहर के सभी चौंक चौराहों पर हर तरह की सामग्री को सड़क के किनारे सजाया गया है. तो वहीं बर्तन दुकानदार भी बर्तन लगाए हुए हैं, जहां आज धनतेरस की खरीदारी को लेकर शहर में काफी भीड़ है. तो वहीं प्रशासन द्वारा भी हर चौक पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

Dhanteras in Kaimur
कैमूर में धनतेरस को लेकर दुलहन की तरह सजा भभुआ बाजार

"आज धनतेरस है. मैं अपने परिवार के साथ बर्तन की खरीदारी करने आई हूं. कहा जाता है कि आज के दिन लोग कछ ना कुछ नया जरूर खरीदते हैं. वह चाहे कोई बर्तन तो कोई सोना चांदी हो या झाड़ू हो. इन सभी चीजों की खरीदारी से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है." - अनिता कुमारी, ग्राहक, भभुआ निवासी.

"आज के दिन करीब हर दुकान में लोगों की भीड़ होती है. इस साल हम अपने दुकान में किचन से संबंधित सभी समान को बेच रहे हैं. वहीं आज के दिन लोग ज्यादातर पीतल के सामान की खरीदारी करते हैं. पिछले साल की अपेक्षा में इस साल बाजार में अच्छी भीड़ आई है. इस साल हम लोगों की बढ़िया बिक्री हो रही है." - अभिषेक अग्रवाल, बर्तन दुकानदार

Dhanteras in Kaimur
कैमूर में धनतेरस को लेकर दुलहन की तरह सजा भभुआ बाजार

"आज के दिन लोग ज्यादातर चांदी का सिक्का खरीदते हैं. इस साल एक चांदी के सिक्के (राजा सिक्का) की कीमत 1000 रूपए है. वहीं, एक विक्टोरिया रानी के सिक्के की कीमत 1100 है. इसके साथ-साथ जो नया सिक्का लक्ष्मी गणेश का है उसकी कीमत 700 रूपए है. आज से लेकर दीपावली तक 500 सिक्कों की बिक्री हो जाती है. इस बार बाजार काफी अच्छा है. बिक्री काफी अच्छी हो रही है." - आनंद सिंह,ज्वैलरी दुकानदार

इसे भी पढ़े- Dhanteras 2023: मोतिहारी में धनतेरस की धूम, लोग जमकर कर रहे खरीदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.