ETV Bharat / state

मिड डे मील खाने के बाद आधा दर्जन छात्राएं बेहोश, अस्पताल में भर्ती, स्कूल छोड़कर भागे शिक्षक

Mid Day Meal In Kaimur: कैमूर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील खाने के कुछ देर बाद आधा दर्जन छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सभी छात्राएं बेहोश होने लगीं. वहीं छात्राओं को अस्पताल पहुंचाने की बजाय शिक्षक मौके से फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

मिड-डे-मील खाकर आधा दर्जन छात्राओं की बिगड़ी तबीयत
मिड-डे-मील खाकर आधा दर्जन छात्राओं की बिगड़ी तबीयत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 1:00 PM IST


कैमूर: बिहार के कैमूर में मिड डे मील खाकर कई बच्चियां फूड फ्वॉइजनिंग का शिकार हो गईं. जिले के दुर्गावती प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीडीखिली में मिड डे मील खाने के बाद आधा दर्जन छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई. छात्राएं फूड प्वॉइजनिंग की वजह से अचानक बेहोश होने लगी, जिसे देख मौके से विद्यालय के कई शिक्षक फरार हो गए. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.

मिड-डे-मील से फूड प्वॉइजनिंग: आनन-फानन में सूचना मिलने पर परिजन और अंचल अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंचे और सभी छात्राओं को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए दुर्गावती पीएचसी में भर्ती कराया. इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए दुर्गावती पीएचसी के चिकित्सक महमूद आलम ने बताया कि "खाना खाने के आधे घंटे बाद बच्चे बेहोश होने लगे, लेकिन यह फूड प्वॉइजनिंग की वजह से हुआ है, या फिर कोई और वजह है. यह अभी स्पष्ट नहीं है."

फूड प्वॉइजनिंग की वजह से छात्राओं की बिगड़ी तबीयत
फूड प्वॉइजनिंग की वजह से छात्राओं की बिगड़ी तबीयत

घटना के बाद स्कूल से शिक्षक फरार: वहीं छात्राओं ने बताया कि "खाने के कुछ घंटे बाद अचानक वे बेहोश होने लगी और स्कूल के शिक्षक उन्हें अस्पताल पहुंचाने की जगह मौके से फरार हो गए." फिलहाल पूरा मामला जांच का विषय है. वहीं इसको लेकर परिजनों ने शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

छात्रा के परिजन का बयान: इस बाबत छात्रा के परिजन बबन पासवान ने बताया कि "स्कूल में हमारी बच्चियां बेहोश हो गईं. मेरा बेटा मोटरसाइकिल से स्कूल गया और बच्चों को बेहोशी की हालत में लेकर ईलाज के लिए भागा. उसके बाद सभी अधिकारी आए और एंबुलेंस से इलाज के लिए दुर्गावती सरकारी अस्पताल ले गए. शिक्षकों की पूरी तरह से लापरवाही है. उन्हें बेहोशी की हालत में बच्चों को छोड़कर भागना नहीं चाहिए था."

ये भी पढ़ें : भागलपुर में मिड-डे-मील खाने के बाद सैकड़ों बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती


कैमूर: बिहार के कैमूर में मिड डे मील खाकर कई बच्चियां फूड फ्वॉइजनिंग का शिकार हो गईं. जिले के दुर्गावती प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीडीखिली में मिड डे मील खाने के बाद आधा दर्जन छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई. छात्राएं फूड प्वॉइजनिंग की वजह से अचानक बेहोश होने लगी, जिसे देख मौके से विद्यालय के कई शिक्षक फरार हो गए. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.

मिड-डे-मील से फूड प्वॉइजनिंग: आनन-फानन में सूचना मिलने पर परिजन और अंचल अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंचे और सभी छात्राओं को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए दुर्गावती पीएचसी में भर्ती कराया. इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए दुर्गावती पीएचसी के चिकित्सक महमूद आलम ने बताया कि "खाना खाने के आधे घंटे बाद बच्चे बेहोश होने लगे, लेकिन यह फूड प्वॉइजनिंग की वजह से हुआ है, या फिर कोई और वजह है. यह अभी स्पष्ट नहीं है."

फूड प्वॉइजनिंग की वजह से छात्राओं की बिगड़ी तबीयत
फूड प्वॉइजनिंग की वजह से छात्राओं की बिगड़ी तबीयत

घटना के बाद स्कूल से शिक्षक फरार: वहीं छात्राओं ने बताया कि "खाने के कुछ घंटे बाद अचानक वे बेहोश होने लगी और स्कूल के शिक्षक उन्हें अस्पताल पहुंचाने की जगह मौके से फरार हो गए." फिलहाल पूरा मामला जांच का विषय है. वहीं इसको लेकर परिजनों ने शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

छात्रा के परिजन का बयान: इस बाबत छात्रा के परिजन बबन पासवान ने बताया कि "स्कूल में हमारी बच्चियां बेहोश हो गईं. मेरा बेटा मोटरसाइकिल से स्कूल गया और बच्चों को बेहोशी की हालत में लेकर ईलाज के लिए भागा. उसके बाद सभी अधिकारी आए और एंबुलेंस से इलाज के लिए दुर्गावती सरकारी अस्पताल ले गए. शिक्षकों की पूरी तरह से लापरवाही है. उन्हें बेहोशी की हालत में बच्चों को छोड़कर भागना नहीं चाहिए था."

ये भी पढ़ें : भागलपुर में मिड-डे-मील खाने के बाद सैकड़ों बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

Last Updated : Jan 7, 2024, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.