ETV Bharat / state

साले ने बहनोई को पीट-पीटकर कर किया घायल, जबरदस्ती पिलाया जहर

कैमूर के टोड़ी गांव में पति-पत्नी में आपसी विवाद के बाद एक साले ने बहनोई की जमकर पिटाई कर दी. घायल अवस्था में बहनोई खुद अस्पताल पहुंचा. जहां उसका इलाज चल रहा है.

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 8:27 PM IST

मारपीट
मारपीट

कैमूरः भगवानपुर थाना (Bhagwanpur police station) क्षेत्र के टोड़ी गांव (Todi Village) में एक साला ने बहनोई को पीट-पीटकर घायल कर दिया. उसके बाद घायल अवस्था में बहनोई के मुंह में जबरदस्ती जहरीला पदार्थ डाल दिया. किसी तरह जान बचाकर बहनोई टोड़ी गांव से खुद बाइक चलाकर भभुआ सदर अस्पताल पहुंचा. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री की बेटी का आरोप- IAS के पति ने पहले कार में मारी टक्कर, फिर धक्का-मुक्की और बदसलूकी की

घायल की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के कीरकला गांव निवासी स्वर्गीय राम जी राम के पुत्र अजीत कुमार राम उम्र 44 के रूप में हुई है. अजीत कुमार राम ने बताया कि 2 दिन पहले पति-पत्नी में आपसी विवाद हुआ था. जिसके बाद मेरी पत्नी कंचन देवी पिता और भाई को बुलाकर अपने मायके चली गई. बच्चों के कहने पर मैं अपने ससुराल फरसानी राम के पास अपनी पत्नी को लाने के लिए गया था.

उसी दौरान ससुर फरसानी राम और साला प्रकाश राम गाली गलौज करने लगे. जहां मेरी पत्नी को मारने का आरोप लगाकर वहां से बिना पत्नी के भगाने लगा. उसी बीच ससुर और साला दोनों ने मिलकर मारपीट की. साले ने मुझे मारपीट के दौरान घायल कर दिया. उसके बाद मुंह में जहरीला पदार्थ डाल दिया.

यह भी पढ़ें - जमीन विवाद में दबंगों से परेशान फरियादी पहुंच रहे जनता दरबार, CM से मुलाकात नहीं होने पर निराश लौटे

वहीं, अजीत कुमार राम ने बताया कि वहां से किसी तरह जान बचाकर स्वयं बाइक चलाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ आया जहां सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मेरा इलाज किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कैमूरः भगवानपुर थाना (Bhagwanpur police station) क्षेत्र के टोड़ी गांव (Todi Village) में एक साला ने बहनोई को पीट-पीटकर घायल कर दिया. उसके बाद घायल अवस्था में बहनोई के मुंह में जबरदस्ती जहरीला पदार्थ डाल दिया. किसी तरह जान बचाकर बहनोई टोड़ी गांव से खुद बाइक चलाकर भभुआ सदर अस्पताल पहुंचा. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री की बेटी का आरोप- IAS के पति ने पहले कार में मारी टक्कर, फिर धक्का-मुक्की और बदसलूकी की

घायल की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के कीरकला गांव निवासी स्वर्गीय राम जी राम के पुत्र अजीत कुमार राम उम्र 44 के रूप में हुई है. अजीत कुमार राम ने बताया कि 2 दिन पहले पति-पत्नी में आपसी विवाद हुआ था. जिसके बाद मेरी पत्नी कंचन देवी पिता और भाई को बुलाकर अपने मायके चली गई. बच्चों के कहने पर मैं अपने ससुराल फरसानी राम के पास अपनी पत्नी को लाने के लिए गया था.

उसी दौरान ससुर फरसानी राम और साला प्रकाश राम गाली गलौज करने लगे. जहां मेरी पत्नी को मारने का आरोप लगाकर वहां से बिना पत्नी के भगाने लगा. उसी बीच ससुर और साला दोनों ने मिलकर मारपीट की. साले ने मुझे मारपीट के दौरान घायल कर दिया. उसके बाद मुंह में जहरीला पदार्थ डाल दिया.

यह भी पढ़ें - जमीन विवाद में दबंगों से परेशान फरियादी पहुंच रहे जनता दरबार, CM से मुलाकात नहीं होने पर निराश लौटे

वहीं, अजीत कुमार राम ने बताया कि वहां से किसी तरह जान बचाकर स्वयं बाइक चलाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ आया जहां सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मेरा इलाज किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.