कैमूर: बिहार के कैमूर में पार्टी करने गए एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मृतक के परिजन ने जमीन विवाद में जहर खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है. यह मामला जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के कझार गांव का है. मृतक कुदरा थाना क्षेत्र के कझार गांव निवासी स्वर्गीय मोहन मल्लाह के 44 वर्षीय पुत्र छट्ठु मल्लाह बताया गया. मृतक के भाई अवधेश मल्लाह ने बताया कि बुधवार को मेरे भाई छट्ठु मल्लाह को गांव ही के अर्जुन प्रसाद और उनके साथ अन्य लोग पार्टी मनाने के नाम पर ले गए थे.
ये भी पढ़ें: कैमूर: संदिग्ध अवस्था में वार्ड सदस्य के भाई की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
पार्टी करने गया था छट्ठु मल्लाह: मृतक के भाई ने बताया कि सभी कझार नदी के किनारे गए हुए थे. वहां पार्टी में खाने पीने के दौरान उन्हें जहर देकर वहीं पर छोड़ दिया गया और बाकी सभी लोग अपने घर पर चले आए, लेकिन काफी रात हुई तो घर वालों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. आज सुबह उनका भतीजा महावीर उनको खोजते खोजते नदी किनारे गया तो देखा कि नदी के किनारे जमीन पर वह लेटे हुए हैं. उसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए नारायण सेवा संस्थान जमुहार ले जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई.
"मेरे भाई छट्ठु मल्लाह को गांव ही के अर्जुन प्रसाद और उनके साथ अन्य लोग पार्टी मनाने के नाम पर ले गए थे. वहां पार्टी में खाने पीने के दौरान उन्हें जहर देकर वहीं पर छोड़ दिया गया. जमीन विवाद में दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को जहर खिलाया गया है" - अवधेश मल्लाह, मृतक
जमीन विवाद में जहर खिलाने का आरोप: इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. जिसका पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि जमीन विवाद में दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को जहर खिला दिया गया जिसकी मौत हो गई है. मृतक अपने पीछे पत्नी किरण देवी, पुत्री शिवानी कुमारी और पुत्र बजरंगी कुमार को छोड़ गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.