कैमूर: रामगढ़ प्रखंड नोनार गांव में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया. बाबा का बगीचा ट्रस्ट के माध्यम से धार्मिक, कंप्यूटर, कृषि शिक्षा और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के सुधार के लिए लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था में संभव सुधार का प्रयास, शिक्षा के महत्व का प्रचार-प्रसार और अलग-अलग गांव में पुस्तकालय खोलना है.
ये भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- गयाः पुलिस को देख भागने के चक्कर में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
वहीं, इसके साथ ही नवयुवकों को नौकरी की सुविधा और उपलब्धता में सहयोग करना. कंप्यूटर और इंटरनेट के माध्यम से लोगों को जोड़ना भी है. कृषि शिक्षा के माध्यम से किसानों की सहायता करना और आर्थिक रूप से कमजोर शिक्षा में जागरूक छात्र की सहायता करना बाबा के बगीचा का मुख्य उद्देश्य है.
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम के मौके पर पूर्व मुखिया सहूका पंचायत के देव नारायण सिंह, जिला परिषद प्रत्याशी प्रतिनिधि बंटी सिंह, कामेश्वर सिंह, कमलेश सिंह विकास पांडे रमेश सिंह यदुवंश सिंह रामाकांत सिंह ट्रस्ट के सदस्य संजय कुमार सिंह मौजूद रहे.