ETV Bharat / state

बिहार सहित कई राज्यों को दिल्ली से जोड़ने वाला पुल टूटा, आवागमन बाधित

जानकारी के मुताबिक यह पुल यूपी बिहार का बॉर्डर है. एनएच-2 पर स्तिथ पुल कैमूर जिले के दुर्गावति प्रखंड अंतर्गत कर्मनाशा नदी पर बनाया गया था. पुल से 4 साल पहले आवागमन शुरू किया गया था. लेकिन 4 साल में ही यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया.

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 7:11 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 8:50 PM IST

KAIMUR
कर्मनाशा नदी पर बनाया गया पुल टूटा

कैमूर: जिले के दुर्गावति प्रखंड अंतर्गत कर्मनाशा नदी पर एनएच-2 स्थित पुल टूट गया. पुल के टूट जानें की वजह से पुल पर आवागमन को रोक दिया गया है. बता दें कि इस पुल से यूपी, बिहार, दिल्ली, कोलकाता, झारखण्ड सीधे जुड़ा हुआ है. पुल के टूटने की वजह से राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.

मौके पर पहुंची यूपी पुलिस
बता दें कि यह पुल यूपी बिहार का बॉर्डर है. एक तरफ कैमूर जिले के दुर्गावति प्रखंड तो दूसरी तरफ यूपी का सैयदराजा पड़ता है. एनएच-2 पर स्तिथ पुल कैमूर जिलें के दुर्गावति प्रखंड अंतर्गत कर्मनाशा नदी पर बनाया गया था. वहीं, पुल से 4 साल पहले आवागन शुरू किया गया था. लेकिन 4 साल में ही यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया. पुल के टूटने पर मौके पर पहुंची यूपी पुलिस ने आवागमन को रोक दिया है.

कर्मनाशा नदी पर बनाया गया पुल टूटा

आवागमन रोक दिया गया
यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 8 बजे पुल के टूटने की सूचना मिली. पुल नीचे से टूट गया है. जिसके बाद यूपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बड़ी गाड़ियों का आवागमन रोक दिया है. जबकि छोटी गाड़ियों को पुराने पुल से भेजा जा रहा है. बहरहाल अब देखना होगा कि एनएचआई की टीम कितना जल्द उस पुल को ठीक कर परिचालन शुरू कर पाती है.

कैमूर: जिले के दुर्गावति प्रखंड अंतर्गत कर्मनाशा नदी पर एनएच-2 स्थित पुल टूट गया. पुल के टूट जानें की वजह से पुल पर आवागमन को रोक दिया गया है. बता दें कि इस पुल से यूपी, बिहार, दिल्ली, कोलकाता, झारखण्ड सीधे जुड़ा हुआ है. पुल के टूटने की वजह से राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.

मौके पर पहुंची यूपी पुलिस
बता दें कि यह पुल यूपी बिहार का बॉर्डर है. एक तरफ कैमूर जिले के दुर्गावति प्रखंड तो दूसरी तरफ यूपी का सैयदराजा पड़ता है. एनएच-2 पर स्तिथ पुल कैमूर जिलें के दुर्गावति प्रखंड अंतर्गत कर्मनाशा नदी पर बनाया गया था. वहीं, पुल से 4 साल पहले आवागन शुरू किया गया था. लेकिन 4 साल में ही यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया. पुल के टूटने पर मौके पर पहुंची यूपी पुलिस ने आवागमन को रोक दिया है.

कर्मनाशा नदी पर बनाया गया पुल टूटा

आवागमन रोक दिया गया
यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 8 बजे पुल के टूटने की सूचना मिली. पुल नीचे से टूट गया है. जिसके बाद यूपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बड़ी गाड़ियों का आवागमन रोक दिया है. जबकि छोटी गाड़ियों को पुराने पुल से भेजा जा रहा है. बहरहाल अब देखना होगा कि एनएचआई की टीम कितना जल्द उस पुल को ठीक कर परिचालन शुरू कर पाती है.

Intro:कैमूर।

जिलें के दुर्गावति प्रखंड अंतर्गत कर्मनाशा नदी पर एनएच 2 स्तिथ पुल टूट जानें के बाद आवागमन को रोक दिया गया हैं। इस पुल से यूपी, बिहार, दिल्ली, कोलकाता, झारखण्ड सीधे जुड़ा हुआ हैं। Body:राजधानी दिल्ली को महानगर कोलकाता से जोड़ने वाला पुल टूट जाने की वजह से आवागन रोक दिया गया हैं।

एनएच 2 पर स्तिथ पुल कैमूर जिलें के दुर्गावति प्रखंड अंतर्गत कर्मनाशा नदी पर बनाया गया था। पुल से 4 साल पहले आवागन शुरू की गई थी।

आपकों बतादें कि यह पुल यूपी बिहार का बॉर्डर हैं एक तरफ कैमूर जिलें के दुर्गावति प्रखंड तो दूसरी तरफ यूपी का सैयदराजा पड़ता हैं। पुल का निर्माण कर्मनाशा नदी पर किया गया था।
मौके पर पहुँची यूपी पुलिस ने आवागन को रोक दिया हैं।

यूपी पुलिस के एक अधिकारी नें बताया कि उन्हें सुचना सुबह के लगभग 8 बजे मिली की पुल नीचे से टूट गया हैं जिसके बाद मौके पर पहुँच कर बड़ी गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया हैं। छोटी गाड़ियों को पुरानी पुल से भेजा जा रहा हैं।Conclusion:देखना यह होगा की एनएचआई की टीम कितना जल्द उस पुल को दुरुत्त कर परिचालन शुरू कर पाता हैं।
Last Updated : Dec 29, 2019, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.