कैमूर: चैनपुर प्रखंड कार्यालय में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ लगान वसूली कम होने के कारण असंतोष जाहिर करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए गए हैं.
योजनाओं को समय से हो क्रियान्वन
साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान हरियाली जल जीवन योजना के क्रियान्वन, लगान वसूली, परिमार्जन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन को समय निष्पादित करने के लिए निर्देश दिए गए. वहीं, अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन परिवारों को पांच-पांच डिसमिल भूमि उपलब्ध करवाने को लेकर सभी कर्मचारियों को सर्वे कर प्रस्ताव देने के लिए कहा गया.
बाल मजदूरी पर लगे रोक
बैठक के दौरान श्रम परिवर्तन पदाधिकारी को प्रखंड क्षेत्र में बाल मजदूरी बिहार भवन एवं सह निर्माण के तहत निबंधन के लिए निर्देशित किया गया. निबंधन करवाने वाले श्रमिकों को चिकित्सा लाभ, दो बच्चों की विवाह में सहायता राशि, मृत्यु उपरांत सहायता राशि सहित कई सुविधाएं सरकार के द्वारा दी जाती हैं. इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र में बाल मजदूरी पर रोक लगाने के लिए भी श्रम परिवर्तन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया.
बैठक के दौरान श्रम परिवर्तन पदाधिकारी को प्रखंड क्षेत्र में बाल मजदूरी बिहार भवन एवं सह निर्माण के तहत निबंधन के लिए निर्देशित किया गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना निबंधन करवाकर सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकें.-पुरेंद्र कुमार सिंह, सीओ चैनपुर