कैमूर: जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है. जिला पुलिस अधीक्षक ने मृत युवती को यूपी के चंदौली जिले से जिंदा बरामद किया है. कैमूर पुलिस ने युवती को यूपी के चंदौली जिला के प्रहलादपुर गाँव से प्रेमी संग गिरफ्तार किया. उक्त मामला चाँद थाना क्षेत्र के सिरहिरा गांव का है.
इस घटना की जानकारी देते हुए कैमुर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पिछले महीने में चांद थाना में अपने बहु के अपहृत का मामला दर्ज कराया गया था. जिसे पुलिस ने अनुसंधान में अपहृता को उसके प्रेमी के साथ यूपी के चंदौली जिला से बरामद किया. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दोनों के द्वारा फर्जी सिम का उपयोग किया जा रहा था.
क्या है पूरा मामला
विवाहिता की शादी 8 जुलाई को हुई थी. शादी को साथ तीन माह भी नहीं बीते थे, कि वह अपने नव गृहस्थी को छोड़ प्रेमी संग भाग गई. ससुराल से भागने के दरमियान वह अपने प्रेमी के साथ घर के सारे जेवर और पैसे लेकर रात में फरार हो गई. ससुराल वालों को जब इस बात की भनक लगी की उनकी नई बहु जेवर रूपयों समेत प्रेमी संग भाग गई है. तो विवाहिता के ससुर दौरा ने 19 अक्टूबर को अपने बहु पर जेवर व रूपयों के चोरी की प्रथमिकी दर्ज कराई. वहीं विवाहिता के पिता ने भी बेटी के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करा दिया.
पुलिस के जांच में सामने आई हकीकत
पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि विवाहिता अपने प्रेमी संग यूपी के चंदौली जिले में रह रही है. पुलिस ने उक्त आरोपियों के पास से 1.42 लाख रुपया और भारी मात्रा में जेवर बरामद किया.