कैमूरः जिले में धान की खरीदारी शुरूआत हो चुकी है. इस वर्ष जिले को 2 लाख 40 हजार एमटी धान खरीदने का लक्ष्य दिया गया है. जिसको लेकर 29 नवंबर को कैमूर के डीएम ने बेतरी पैक्स में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया था, पर पैक्स में सुचारू रूप से धान की खरीदारी नहीं शुरू होने के वजह से किसान काफी परेशान हैं. दरअसल, पैक्स की लापरवाही के चलते धान बर्बाद हो रहा है. वहीं जिले में अभी तक मात्र 11 हजार एमटी धान की खरीदारी हुई है.
धीमी गति से हो रही धान की खरीद
जिले के किसानों का आरोप है कि इस वर्ष धान की खरीदारी की गति बहुत ही धीमी है और कटौती भी की जा रही है. जिसके चलते किसान अपने धान को औने-पौने दामों पर बिचौलियों को बेच रहे हैं. किसानों का कहना है कि पैक्स पर जाने के बाद किसानों का धान नहीं खरीद रहा है, पैक्स टालमटोल कर दे रहा है. वहीं किसानों का यह भी आरोप है कि कमीशन भी लिया जा रहा है.
पैक्स के अध्यक्ष ने कहा बेबुनियाद है आरोप
वहीं इस संबंध में परबेतरी पैक्स के अध्यक्ष ने कहा कि किसानों जो आरोप है, वह बेबुनियाद है. हम लगातार खरीदारी कर रहे हैं. धान में नमी होने पर नियमानुसार कटौती की जाती है.