कैमूर: रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया के प्राचार्य आरके सोनी की रविवार की सुबह कोरोना से मौत हो गई. वे एक सप्ताह से कोरोना से पीड़ित थे. जिन्हे वाराणसी के बीएचयू में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की खबर सुनते ही जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया में मातम पसर गया है. प्रिंसिपल मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले थे.
![कोरोना से जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11447147_26_11447147_1618728474453.png)
प्राचार्य समेत 15 लोग कोरोना से थे संक्रमित
बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया के प्राचार्य समेत 15 लोग कोरोना से संक्रमित थे. जिसमें से कुछ नवोदय के कर्मी एवं 2 छात्र शामिल थे. सभी लोगों को अस्पताल में ही क्वरांटाइन किया गया था. इसी बीच नवोदय के प्राचार्य की तबीयत ज्यादा बिगड़ते देख बीएचयू में भर्ती कराया गया था. जानकारी लेने पर मोहनिया स्वास्थ्य प्रबंधक रूपक कुमार के द्वारा बताया गया कि लगभग 5 दिन पहले प्रिंसिपल आरके सोनी की ऑक्सीजन लेवल 86 पर पहुंचकर लगातार उपर-नीचे हो रहा था. गंभीर स्थिति में उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया था. जहां उनका इलाज जारी था.
![कोरोना से जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11447147_705_11447147_1618728621386.png)
मृतक प्राचार्य की पत्नी और दो बच्चियां भी हैं कोरोना पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण से मौत हो जाने के मामले में जानकारी लेने पर, जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया के उपप्राचार्य उपेंद्र नाथ चौबे के द्वारा वाराणसी में इलाज के दौरान आरके सोनी की मौत हो जाने की पुष्टि की गई है. बता दें कि प्राचार्य आरके सोनी सहित उनकी पत्नी एवं दो बच्चियों का रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.