कैमूर: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. बढ़ते संक्रमण ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वहीं प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का दुकानदार अनुपालन नहीं कर रहे हैं. सभी दुकानदारों को शाम सात बजे तक दुकान बंद करने का निर्देश जारी किया गया है. लेकिन कुछ दुकानदार इसे गंभीरता से नहीं ले रहे थे.
इसे भी पढ़े: पिछले 24 घंटे में 2.61 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,501 मौतें
जिसे देखते हुए बीते शाम प्रशासन की टीम ने कड़ा कदम उठाया और निर्धारित समय के बाद खुली तीन दुकानों को सील कर दिया गया. इस कार्रवाई में मोहनिया के सीओ राजीव कुमार, नगर पंचायत के कर्मी और पुलिस शामिल रहे.
इसे भी पढ़े: बेगूसराय: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अपनाया कड़ा रुख
गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
एएसडीएम ने बताया कि कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 11 अप्रैल से दुकानों के खुलने का समय निर्धारित किया है. जिसमें शात बजे दवा की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद कर देना है. इसके अनुपालन के लिए नगर पंचायत की ओर से प्रतिदिन प्रचार किया जा रहा है.
लोगों को यह बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है. लोग बेवजह घर से बाहर न निकलें. साथ ही घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनकर निकलें. दो गज की दूरी बनाकर रखें. वहीं सरकारी निर्देश का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होगी. शाम सात बजे के बाद दुकान खुली मिलने पर उसे सील किया जाएगा.