कैमूर (भभुआ): बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा (Increase Corona Cases in Bihar) है. सरकार कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए लोगों से अपील कर रही है. जिला प्रशासन भी कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्त है. कैमूर में कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के लिए जिले के आला अधिकारी डीएम और एसपी सड़क पर उतरकर जागरूकता अभियान चलाया. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लोगों से मास्क पहने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह के ऑफर पर BJP का पलटवार- 'पाप का प्रायश्चित कर NDA में आएं, हम देंगे सम्मान'
मिली जानकारी के अनुसार कैमूर में पूरी फोर्स के साथ जिले के आला अधिकारी डीएम और एसपी सड़क पर उतरकर मास्क लगाने के लिए लोगों से अपील की. और, मास्क नहीं लगाने पर सख्ती बरतने की बात कही.
गौरतलब है कि जिला प्रशासन के लगातार जागरूकता के बाद भी लोग बेपरवाह दिख रहे हैं. बिना मास्क के ही सड़कों पर और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर घूमते रह रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन का उलंघन कर रहे हैं. जिससे डर लगा रहा है कि जिले में कोरोना विस्फोट ना हो जाए. बताते चलें कि बिहार के कई जिलों में कोरोना तेजी से फैल रहा है.
कैमूर जिला में भी अबतक 68 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिसको, लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट हो गया है. लोगों के कोरोना गाइडलाइन नहीं मानने पर रविवार को मजबूर होकर डीएम और एसपी सड़क पर उतर कर लोगों को सख्ती बरतते हुए, अपील किया कि आप मास्क लगाएं और, कोरोना गाइड लाइन का पालन करें. अन्यथा, जिला प्रशासन के द्वारा मजबूरन सख्ती बरतना पड़ेगा.
'जिला में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए, जिला में आला अधिकारियों के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया. लोगों से अपील किया गया है कि लोग अपने घर से निकलते वक्त ही मास्क लगाकर निकालें. कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. नहीं तो, जिला प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन का उलंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.' - रामानन्द मंडल, भभुआ थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- पटना में अब ओमीक्रोन वैरिएंट का विस्फोट, IGIMS में एक साथ 25 मरीज मिलने से हड़कंप
ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP