कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ में जदयू के दलित प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रामप्रवेश पासवान ने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कुछ लोग संविधान के नाम पर दलितों को इमोशनल ब्लैकमेल करने का काम कर रही है.
जदयू नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें दलितों के लिए जो कार्य किया हैं. वह किसी अन्य ने नहीं किया है. उनका शासनकाल काफी सराहनीय रहा है.वर्तमान समय में भी सरकार दलितों के लिए कई कार्यकारी योजनाएं चलाई जा रही है.
'संविधान को नहीं है कोई खतरा'
प्रदेश अध्यक्ष नें विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने दलितों में संविधान खतरे को लेकर भ्रम फैलाया था. लेकिन प्रदेश के सीएम नें दलित वर्ग को बताया था कि संविधान को कोई खतरा नहीं है और उस समय लोगों ने नीतीश कुमार पर अपना भरोसा दिखाया था.
'सीएए पर मुख्यमंत्री के साथ'
जदयू नेता डॉ. रामप्रवेश पासवान ने सीएए और एनआरसी को लेकर कहा कि हमलोगों के नेता नीतीश कुमार है, एक बार मुख्यमंत्री ने जो बोल दिया उसपर किसी विरोध का कोई मतलब नहीं है. उनके निर्णय के साथ पूरा दलित प्रकोष्ठ एक साथ मजबूती से खड़ा है.