कैमूर: भभुआ के पूर्व विधायक और जाप नेता रामचन्द्र यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 30 सालों से बिहार में नागनाथ और सांपनाथ की सरकार हैं. पहले जनता के पास कोई विकल्प नहीं था लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में जाप जनता के सामने नया विकल्प देगी. वहीं, जाप नेता ने कहा कि लालू युग अब समाप्त हो गया है.
बता दें कि भभुआ के पूर्व विधायक रामचन्द्र यादव नें हाल ही में जाप की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने एनडीए और आरजेडी पर जमकर हमला बोला. पूर्व विधायक के मुताबिक बिहार को पप्पू यादव के नेतृत्व में जाप आगामी चुनाव के लिए एक विकल्प है. बिहार विकल्प के आभाव में बर्बाद हो गया है.
![kaimur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5156494_ramchandrayadav.jpg)
नीतीश सरकार में सबसे अधिक घोटाला
मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि पूरे देश में सबसे अधिक घोटाला नीतीश सरकार में हुआ है. उन्होंने केंद्र सरकार से इसकी जांच कराने की मांग की है. पूर्व विधायक के मुताबिक लालू यादव को सियासत में कोई महत्व नहीं रह गया है. वो एक समय की मांग थे. उस वक्त लालू यादव ने लोगों को जगाया था लेकिन जब लोग अधिकार मांगने लगे तो उन्होंने नहीं दिया. जप नेता ने कहा कि लालू यादव अब इतिहास हैं. लालू यादव अपनी लड़ाई लड़ चुके हैं अब उनके चेहरे का कोई मूल्य नहीं है.
यह भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह की भविष्यवाणी- बिहार में नहीं बनेगी किसी की सरकार, यहां भी होगी तोड़फोड़
जन अधिकार पार्टी बना नया विकल्प
पूर्व विधायक ने रामचन्द्र यादव का कहना है कि जन अधिकार पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के लिए नया विकल्प है. पहले बिहार में विकल्प का आभाव था लेकिन अब इस आभाव को पप्पू यादव ने पूरा कर दिया हैं. जाप नेता ने दावा किया कि आगामी चुनाव में जाप इतिहास रचेगी. वहीं, पूर्व विधायक ने बताया कि रविवार को पार्टी कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करेंगे.