कैमूर: अमरपुर में अवैध घाटों से बालू उठाव पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से अमरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय के द्वारा निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ बालू माफिया अवैध खनना से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है. और आगे की कार्रवाई कर रही है.
ट्रैक्टर जब्त
सोमवार को पुलिस अवर निरीक्षक रामाश्रय प्रसाद एवं प्रशिक्षु दारोगा छोटु कुमार ने कैमूर के सुरिहारी के समीप बालू लदे एक ट्रैक्टर का पीछा किया. इस दौरान आगे जाकर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है लेकिन मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक फरार होने में कामयाब हो गया.
यह यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस की झांकियों में सिमटा बिहार, देखें वीडियो
छापेमारी अभियान जारी
पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और थाना परिसर लेकर आयी है. थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के संबंध में खनन पदाधिकारी को सूचना देते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है. सभी पुलिसकर्मियों को प्रतिदिन अवैध घाटों पर छापेमारी अभियान चलाने का सख्त निर्देश भी दिया गया है.