कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया स्थित वार्ड नं पांच में एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई, जिसमे एक 35 वर्षीय महिला बुरी तरह से झुलस गई, जबकि उसे बचाने के क्रम में महिला का पति भी झुलस गया. दोनों का अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः कैमूरः होटल में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, 3 झुलसे
दोनों पति-पत्नी हायर सेंटर बनारस रेफरः महिला की पहचान 35 वर्षीय सीमा देवी के रूप में हुई है, जबकि पति की पहचान जीवन शर्मा के रूप में हुई हैं, घटना के बाद परिजनों व मुहल्ला वासियों ने किसी तरह आग को बुझाया, इसके बाद आनन-फानन में पति व पत्नी की झुलसे हालत में इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया.
पत्नी को बचाने में पति भी झुलसा: घटना के संबंध में वार्ड नंबर 5 के रहने वाले पंकज चौधरी ने बताया कि जीवन शर्मा और उनकी पत्नी दोनों घर में थे उनकी पत्नी खाना बना रही थी कि अचानक सिलेंडर लीक होने से आग लग गई, जिसके कारण उनकी पत्नी आग के लपटों में आ गई. वहीं उनके पति बचाने गए तो वो भी बचाने के क्रम में झुलस गए. आनन-फानन में हम लोग दोनों पति-पत्नी को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.
"खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से पति पत्नी दोनों झुलस गए हैं, महिला थोड़ी ज्यादा जली हैं, लेकिन पति की भी गंभीर हालत देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया गया है"- चिकित्सक, अनुमंडल अस्पताल, मोहनिया