कैमूर (भभुआ): कृषि कानूनों के खिलाफ राज्यभर में आरजेडी समेत महागठबंधन के नेताओं ने आज मानव श्रृंखला बनाई. कैमूर में भी इसको लेकर आरजेडी नेता सड़क पर उतरे. सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार से किसान कानून वापस लेने की मांग की. महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि सरकार जब तक किसान कानून वापस नहीं लेती. तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
कैमूर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाई. इस दौरान राजद, माले, कांग्रेस और सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक सड़क पर मानव शृंखला बनायी. कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली के किसानों को महागठबंधन ने समर्थन दिया.
यह भी पढ़ें - बेतिया: किसानों के समर्थन में मानव श्रृंखला, सैकड़ों लोग हुए शामिल
तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग
'केंद्र की सरकार किसानों को बदहाल करने के लिए यह काले कानून लाई है. इन कानूनों से पूंजीपतियों को सीधा फायदा होगा. किसानों के पास कुछ नहीं बचेगा. इसलिए हमारी मांग है कि इन नए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. किसान दिल्ली में अपनी मांग को लेकर कई दिनों से धरना पर बैठे हुए सरकार उनके हित की सोचे, नहीं तो यह आंदोलन आगे भी चलता रहेगा.'-अनिल तिवारी, नेता, कांग्रेस