कैमूर: जिले के एससी-एसटी छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की ओर से जिले के मोहनिया प्रखंड में छात्रावास भवन बनकर तैयार हो चुका है. इस छात्रावास का लाभ एससी-एसटी छात्र-छात्राएं बिल्कुल मुफ्त में उठा सकेंगे.
छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग भवन
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग बिहार सरकार के द्वारा निर्मित इस छात्रावास में छात्र और छात्राओं के रहने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. जहां छात्र के लिए मोहनिया प्रखंड में जबकि छात्राओं के लिए रहने की व्यवस्था भभुआ में की गई है.
तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस
इस बाबत जिले के पीडब्ल्यूडी अधिकारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के दोनों जगह मोहनिया और भभुआ में छात्रावास बनकर तैयार हो चुका हैं. छात्रावास में क्रमश: 100 लड़के और लड़कियों की रहने, खाने के साथ-साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं को बेड, अलमीरा, बिस्तर सहित अन्य सुविधा प्रदान की जायेगी. यही नहीं होस्टल में बिजली, टीवी और 24 घंटे स्वच्छ पानी का भी प्रबंध रहेगा.
1 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगी स्कॉलरशिप
एससी-एसटी छात्र-छात्राओं के लिए बने इस छात्रावास में छात्र इंटरमीडिएट से लेकर पीजी तक इस छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर सकेंगे. यहां उन्हें सरकार की तरफ से रहने, खाने, पीने के अलावा सभी अत्याधुनिक सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त में प्रदान की जाएंगी. साथ ही उन्हें सरकार 1 हजार रुपये प्रति माह का स्कॉलरशिप भी प्रदान करेगी.
छात्राओं की सुरक्षा के लिए वार्डेन रहेगी तैनात
पीडब्ल्यूडी अधिकारी रवि श्रीवास्तव ने कहा कि सुरक्षा की अगर बात की जाए तो छात्रों के लिए जहां गार्ड तैनात रहेंगे. वहीं, छात्राओं की सुरक्षा के लिए छात्रावास में 24 घंटे वार्डेन तैनात रहेगी. छात्र इंटरमीडिएट से लेकर पीजी तक की पढ़ाई छात्रावास में रहकर कर सकते हैं.
सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले को मिलेगा लाभ
उन्होंने आगे बताया कि 15 दिनों के अंदर में छात्रावास में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन में वैसे छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जो छात्रावास के 5 किमी अंदर के दायरे में स्तिथ किसी सरकारी कॉलेज में पढ़ाई करते हों.