कैमूर(भभुआ): कोरोना काल में एक बार फिर बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने 17 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये हैं. वही स्वास्थ्य कर्मियों ने बिहार सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के खिलााफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
एक बार फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि एक महीने पहले भी अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर गए थे. पर दो दिन में सरकार के अश्वासन पर हमने अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दिया था, लेकिन सरकार ने अभी भी मांगे पूरी नहीं की. जिसे लेकर एक बार फिर आज से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर है. जब तक हमारी मांग पूरी नही होती है तो तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
![bhabua](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kai-02-hadtal-pkg-bhc10122_24082020165010_2408f_1598268010_116.jpg)
स्वास्थ्यकर्मियों ने दी चेतावनी
स्वास्थ्यकर्मी विभिन्न मांगों में स्थाई, एपीएफ, अनुकंपा, ट्रांसफर सहित कई मांग को पूरा नहीं होने से नाराज हैं. वही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने जल्द इस मामले में सुनवाई नहीं की तो कोरोना के मरीजों का डाटा भी स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल पाएगा.