कैमूर : बिहार के कैमूर छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि छात्रा दारोगा की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र की ओर जा रही थी. इसी दौरान भभुआ रोड स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई. इस कारण उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है.
सुपौल से छुट्टी लेकर परीक्षा देने आ रही थी : जानकारी के मुताबिक मृतका की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के भुंडी टेकारी गांव निवासी राजकुमार चौधरी की 23 वर्षीय पुत्री रजनीगंधा चौधरी के रूप में की गई. वहीं सूचना पाकर भभुआ सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि आज एसआई पद की परीक्षा देने के लिए सुपौल से बीएमपी 12 पुलिस से अवकाश लेकर भभुआ के डीएवी स्कूल में परीक्षा देने के लिए आ रही थी. तभी मोहनिया रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा गया शव : वहीं घटना के बाद लोगों में हलचल मच गई. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने अविलंब इसकी सूचना भभुआ रोड जीआरपी पुलिस को दी. यहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद परिजनों को सूचना देते हुए शव को भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें : नालंदा में ट्रेन से कटकर छात्रा की दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसा