कैमूर (भभुआ) : पश्चिम बंगाल से बिहार के कैमूर जिले पहुंची 22 वर्षीय रौशनी खातून अपने शौहर की तलाश कर रही है. उनके साथ उनकी मां बुलबुल बीबी भी अपने दामाद को खोज रही हैं. भभुआ थाने पहुंची दोनों महिलाओं ने कैमूर के हसनैन अंसारी पर आरोप लगाया है कि वो निकाह कर रौशनी को छोड़कर फरार हो गया.
रौशनी पश्चिम बंगाल के वर्दमान जिला के पानागड़ की रहने वाले तालेब अली की 22 वर्षीय बेटी है. रौशनी के मुताबिक उन्होंने कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र के दतियाव गांव निवासी हसनैन अंसारी के बेटे गुलजार अंसारी से निकाह किया था. दोनों ने कोर्ट में लॉकडाउन के दौरान निकाह किया. लेकिन कुछ रोज पहले उसका शौहर गुलजार उसे छोड़कर फरार हो गया. अब वो उसके संपर्क में नहीं है. लिहाजा, वो अपने शौहर की तलाश में कैमूर आई है.
'यूपी में हुई थी मुलाकात'
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी मुलाकार गुलजार से तीन साल पहले उत्तर प्रदेश के कचौटा शरीफ के दरगाह में हुई थी. वहां रौशनी अपने परिवार के साथ गई थी और गुलजार अपनी मां के साथ आया था. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को अपना फोन नंबर दिया और बाद में बातचीत होने लगी. इसके बाद ये बातचीत मुलाकात में बदल गई. गुलजार रौशनी से मिलने उसके गांव पानागड़ आने-जाने लगा. रौशनी ने बताया कि घरवालों ने नजदीकियां बढ़ते देख हम दोनों की लॉकडाउन के दरम्यान कोर्ट मैरिज करवा दी.
'वो मुझे अपने साथ घर भी लेकर आया था. इसके बाद उसके घर वालों ने मुझे स्वीकारने से मना कर दिया. मैं उसके साथ रहना चाहती हूं.'- रौशनी खातून, पीड़ित
'मां की बीमारी का हवाला देकर हुआ फरार'
रौशनी की मानें तो 15 दिन पहले गुलजार अपनी मां के बीमार होने का हवाला देकर कैमूर आ गया. इस दौरान जब हाल-चाल लेने के लिए गुलजार को फोन किया गया तो उसका फोन स्विच ऑफ बताने लगा. वहीं लड़की की मां ने कहा कि युवक 2 महीने तक बंगाल में ही रहा. उसके बाद अपने घर लौट आया. ऐसे में वो अपनी बेटी का घर बसा हुआ देखना चाहती है. फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित महिला से लिखित आवेदन लेकर मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.