ETV Bharat / state

कैमूर: दत्तक गृह में कर्मचारियों की लापरवाही से बच्ची की मौत - कैमूर दत्तक गृह में मौत

कैमूर के दत्तक गृह में कर्मचारियों की लापरवाही से बच्ची की मौत हो गई. बच्ची को औरंगाबाद से लाया गया था. वहीं आया ने बताया कि कल रात तक बच्ची ठीक थी.

kaimur
kaimur
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 4:12 PM IST

कैमूर: भभुआ में एक बड़ा मामला सामने आया है. दत्तक गृह में कर्मचारियों की लापरवाही से एक बच्ची की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दत्तक गृह में 5 महीने की बच्ची निशि कुमारी को सोमवार की रात दूध पिला कर सुला दिया गया था. लेकिन मंगलवार को उसकी मौत हो गई है. बच्ची को औरंगाबाद से लाया गया था.

रात में ठीक थी बच्ची
बच्ची को औरंगाबाद में सड़क के किनारे से पाया गया था. दत्तक गृह की आया ने बताया कि कल रात तक बच्ची ठीक थी. दूध पीकर सो गई थी. फिर आज सुबह बच्ची रो रही थी और उसकी सांस फूल रही थी. आनन-फानन में सामाजिक महिला कार्यकर्ता को बुला कर सदर अस्पताल में इलाज के लिये लाया गया.

क्या कहती हैं एएनएम
डॉक्टर ने बच्ची का इलाज करना शुरू किया, तब तक बच्ची की मौत हो गई. एएनएम पूजा सिंह ने बताया कि बच्ची की तबियत का सूचना आया से मिलते ही वहां पहुंच कर बच्ची को इलाज के लायी. तब तक बच्ची की मौत हो गई.

कर्मचारियों की लापरवाही
बच्ची की मौत कैसे हुई, ये स्पष्ट एएनएम पूजा कुमारी नहीं बताया. लेकिन आया राधिका ने कहा कि हो सकता है ठंड की वजह से बच्ची की मौत हो गई है. बच्ची की मौत के बाद दत्तक गृह के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है.

कैमूर: भभुआ में एक बड़ा मामला सामने आया है. दत्तक गृह में कर्मचारियों की लापरवाही से एक बच्ची की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दत्तक गृह में 5 महीने की बच्ची निशि कुमारी को सोमवार की रात दूध पिला कर सुला दिया गया था. लेकिन मंगलवार को उसकी मौत हो गई है. बच्ची को औरंगाबाद से लाया गया था.

रात में ठीक थी बच्ची
बच्ची को औरंगाबाद में सड़क के किनारे से पाया गया था. दत्तक गृह की आया ने बताया कि कल रात तक बच्ची ठीक थी. दूध पीकर सो गई थी. फिर आज सुबह बच्ची रो रही थी और उसकी सांस फूल रही थी. आनन-फानन में सामाजिक महिला कार्यकर्ता को बुला कर सदर अस्पताल में इलाज के लिये लाया गया.

क्या कहती हैं एएनएम
डॉक्टर ने बच्ची का इलाज करना शुरू किया, तब तक बच्ची की मौत हो गई. एएनएम पूजा सिंह ने बताया कि बच्ची की तबियत का सूचना आया से मिलते ही वहां पहुंच कर बच्ची को इलाज के लायी. तब तक बच्ची की मौत हो गई.

कर्मचारियों की लापरवाही
बच्ची की मौत कैसे हुई, ये स्पष्ट एएनएम पूजा कुमारी नहीं बताया. लेकिन आया राधिका ने कहा कि हो सकता है ठंड की वजह से बच्ची की मौत हो गई है. बच्ची की मौत के बाद दत्तक गृह के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.