ETV Bharat / state

कोरोना से हाहाकार के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार में 23 ट्रेनें रद्द - भभुआ रोड तथा कुदरा स्टेशन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 23 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर 29 अप्रैल से अगले आदेश तक रोक लगा दी है. देखें LIST...

kaimur
भभुआ रोड स्टेशन
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:05 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 12:26 PM IST

पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, 03243 भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत 23 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. दरअसल, ये सभी कम दूरी की पैसेंजर ट्रेनें हैं. रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक ये सभी ट्रेनें 29 अप्रैल के बाद नहीं चलेंगी.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली से कैमूर आ रहा था युवक, स्टेशन पर ट्रेन से कटकर हुई मौत, 4 मई को थी शादी

29 अप्रैल से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

  • 03208/03207 पंडित दीनदयाल उपाध्याय - बक्सर मेमू स्पेशल
  • 05215/05216 मुजफ्फरपुर - नरकटियागंज मेमू
  • 05257/05258 मुजफ्फरपुर - नरकटियागंज मेमू
  • 05259/05260 मुजफ्फरपुर - नरकटियागंज मेमू
  • 05261/05262 मुजफ्फरपुर - रक्सौल मेमू
  • 05256/05255 समस्तीपुर - मुजफ्फरपुर मेमू
  • 03263/03264 पटना - गया मेमू
  • 05230/05229 सहरसा - बड़हरा कोठी डेमू
  • 05238/05237 बड़हरा कोठी - बनमंखी डेमू
  • 05209/05210 रक्सौल - नरकटियागंज डेमू
  • 05279/05280 दरभंगा - झंझारपुर डेमू
  • 05265/05266 दरभंगा - पाटलिपुत्र
  • 03204/03203 पंडित दीनदयाल उपाध्याय - पटना मेमू
  • 03217/03218 बरौनी - दानापुर मेमू
  • 03283/03284 पटना - पाटलिपुत्र - बरौनी मेमू
  • 05591/05592 दरभंगा - हरनगर डेमू
  • 05219/05220 दरभंगा - हरनगर डेमू
  • 05519/05520 वैशाली - सोनपुर डेमू
  • 03233/03234 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी स्पेशल
  • 03243/03244 पटना - भभुआ रोड इंटरसिटी स्पशेल वाया गया
  • 05253/05254 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र मेमू
  • 03356/03355 गया - क्यूल मेमू
  • 03645/03646 दिलदार नगर - तारी घाट पैसेंजर स्पेशल

29 अप्रैल तक चलती रहेगी इंटरसिटी
हालांकि यह ट्रेन अभी 29 अप्रैल तक चलती रहेंगी. 29 अप्रैल से अगले आदेश तक के लिए इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए तथा यात्रियों की संख्या में कमी के कारण भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किया गया.

जबकि 11 बजे सुबह भभुआ रोड से सासाराम आरा होते हुए पटना को जाने वाली भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के बारे में अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं आई है. ऐसे में यह ट्रेन अभी अपने समय से चलती रहेगी.

परिचालन बंद होने से लोग निराश
आपको बता दें कि कोरोना को लेकर पहले भी इंटरसिटी एक्सप्रेस को बंद किया गया था. इससे पहले बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के बंद होने से कैमूर जिले के लोगों को काफी परेशानी हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जो लोग सुबह-सुबह पटना जाना चाहते थे, इस ट्रेन के बंद होने से उन्हें काफी परेशानी होगी.

कैमूर जिले के विभिन्न जगहों से लोग सुबह चार बजे भभुआ रोड तथा कुदरा स्टेशन से इंटरसिटी ट्रेन से गया या पटना पहुंचते थे. यह ट्रेन हर दिन करीब 10 बजे के आस-पास पटना पहुंच जाती है. ऐसे में इस ट्रेन का परिचालन बंद करने के फैसले से आम लोगों में काफी निराशा है.

पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, 03243 भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत 23 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. दरअसल, ये सभी कम दूरी की पैसेंजर ट्रेनें हैं. रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक ये सभी ट्रेनें 29 अप्रैल के बाद नहीं चलेंगी.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली से कैमूर आ रहा था युवक, स्टेशन पर ट्रेन से कटकर हुई मौत, 4 मई को थी शादी

29 अप्रैल से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

  • 03208/03207 पंडित दीनदयाल उपाध्याय - बक्सर मेमू स्पेशल
  • 05215/05216 मुजफ्फरपुर - नरकटियागंज मेमू
  • 05257/05258 मुजफ्फरपुर - नरकटियागंज मेमू
  • 05259/05260 मुजफ्फरपुर - नरकटियागंज मेमू
  • 05261/05262 मुजफ्फरपुर - रक्सौल मेमू
  • 05256/05255 समस्तीपुर - मुजफ्फरपुर मेमू
  • 03263/03264 पटना - गया मेमू
  • 05230/05229 सहरसा - बड़हरा कोठी डेमू
  • 05238/05237 बड़हरा कोठी - बनमंखी डेमू
  • 05209/05210 रक्सौल - नरकटियागंज डेमू
  • 05279/05280 दरभंगा - झंझारपुर डेमू
  • 05265/05266 दरभंगा - पाटलिपुत्र
  • 03204/03203 पंडित दीनदयाल उपाध्याय - पटना मेमू
  • 03217/03218 बरौनी - दानापुर मेमू
  • 03283/03284 पटना - पाटलिपुत्र - बरौनी मेमू
  • 05591/05592 दरभंगा - हरनगर डेमू
  • 05219/05220 दरभंगा - हरनगर डेमू
  • 05519/05520 वैशाली - सोनपुर डेमू
  • 03233/03234 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी स्पेशल
  • 03243/03244 पटना - भभुआ रोड इंटरसिटी स्पशेल वाया गया
  • 05253/05254 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र मेमू
  • 03356/03355 गया - क्यूल मेमू
  • 03645/03646 दिलदार नगर - तारी घाट पैसेंजर स्पेशल

29 अप्रैल तक चलती रहेगी इंटरसिटी
हालांकि यह ट्रेन अभी 29 अप्रैल तक चलती रहेंगी. 29 अप्रैल से अगले आदेश तक के लिए इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए तथा यात्रियों की संख्या में कमी के कारण भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किया गया.

जबकि 11 बजे सुबह भभुआ रोड से सासाराम आरा होते हुए पटना को जाने वाली भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के बारे में अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं आई है. ऐसे में यह ट्रेन अभी अपने समय से चलती रहेगी.

परिचालन बंद होने से लोग निराश
आपको बता दें कि कोरोना को लेकर पहले भी इंटरसिटी एक्सप्रेस को बंद किया गया था. इससे पहले बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के बंद होने से कैमूर जिले के लोगों को काफी परेशानी हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जो लोग सुबह-सुबह पटना जाना चाहते थे, इस ट्रेन के बंद होने से उन्हें काफी परेशानी होगी.

कैमूर जिले के विभिन्न जगहों से लोग सुबह चार बजे भभुआ रोड तथा कुदरा स्टेशन से इंटरसिटी ट्रेन से गया या पटना पहुंचते थे. यह ट्रेन हर दिन करीब 10 बजे के आस-पास पटना पहुंच जाती है. ऐसे में इस ट्रेन का परिचालन बंद करने के फैसले से आम लोगों में काफी निराशा है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.