ETV Bharat / state

कैमूरः मोहनिया नपं अध्यक्ष हासमति देवी के खिलाफ FIR, बिना अनुमति जुलूस निकालने का आरोप - गर निकाय चुनाव

कैमूर में हथियार लहराने का वायरल वीडियो (Video of arms waving in Kaimur goes viral) मामले में पुलिस की ओर से विजयी उम्मीदवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 10:55 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में हथियार लहराने के वायरल वीडियो मामले पर पुलिस ने कार्रवाई की है. जांच के दौरान नगर निकाय चुनाव (municipal elections 2022) में मोहनिया के नगर पंचायत अध्यक्ष हासमति देवी के विजय जुलूस के दौरान लहराया जा रहा हथियार फर्जी निकला. पटाखा फोड़ने वाले हथियार को राइफल का शक्ल दिया गया था. वहीं बिना अनुमति के जुलूस निकालने का मामला मोहनियां थाना में दर्ज (Fir Against Mohaniyan Nagar Panchayat Chairman Hasmati Devi) किया गया है.

ये भी पढ़ें-चुनाव में प्रत्याशी की जीत पर जुलूस में हथियार लहराया, वीडियो हो रहा वायरल

"बिना अनुमति के जुलुस निकालने के आरोप में विजयी प्रत्याशी हासमति देवी के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज किया गया है. नुसंधान के क्रम में लहराने वाले पटाखे फोड़ने वाले बंदुक जैसा दिखाने वाले औजार को जब्त किया गया है. जुलुस में कोई हथियार का प्रदर्शन नहीं किया गया है. इसतरह का प्रदर्शन करना कहीं से उचित नहीं है. उचित कार्रवाई की जा रही है."- फैज अहमद खान, मोहनिया डीएसपी

क्या है मामलाः बिहार के कैमूर में हथियार लहराने का वीडियो वायरल (Video of arms waving in Kaimur goes viral) हुआ था. वीडियो मोहनिया थाना क्षेत्र के डडवा का बताया जा रहा था. जहां नगर निकाय चुनाव (municipal elections 2022) में प्रत्याशी की जीत पर जुलूस निकाला जा रहा है. इस दौरान बैंड बाजा के साथ लोग जमकर ठिरक रहे हैं. वहीं एक युवक हथियार लहरा रहा है. हथियार लहराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कैसे हुई प्राथमिकीः मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने जानकारी देते हुए बताया दिनांक 20 दिसंबर को नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 का मतगणना कार्य बाजार समिति (डडवा) मोहनियां में किया गया था, जिसमें मोहनियां क्षेत्र का भी चुनाव परिणाम घोषित हुआ था. मुख्य पार्षद पद पर हासमति देवी पति राजकुमार राम मोहल्ला रसुलपुर करमहरी, थाना-मोहनिया, जिला कैमूर विजयी हुयी थी. उनकी ओर से बिना अनुमति के विजय जुलुस निकाली थी, जिसमें उनके समर्थकों द्वारा पटाखा फोड़ने के लिये नाल जैसा बनावटी बंदुक का उपयोग किया गया था. जिसका फोटो हथियार लहराने के रूप में मीडिया चैनल और सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित किया गया था.



कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में हथियार लहराने के वायरल वीडियो मामले पर पुलिस ने कार्रवाई की है. जांच के दौरान नगर निकाय चुनाव (municipal elections 2022) में मोहनिया के नगर पंचायत अध्यक्ष हासमति देवी के विजय जुलूस के दौरान लहराया जा रहा हथियार फर्जी निकला. पटाखा फोड़ने वाले हथियार को राइफल का शक्ल दिया गया था. वहीं बिना अनुमति के जुलूस निकालने का मामला मोहनियां थाना में दर्ज (Fir Against Mohaniyan Nagar Panchayat Chairman Hasmati Devi) किया गया है.

ये भी पढ़ें-चुनाव में प्रत्याशी की जीत पर जुलूस में हथियार लहराया, वीडियो हो रहा वायरल

"बिना अनुमति के जुलुस निकालने के आरोप में विजयी प्रत्याशी हासमति देवी के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज किया गया है. नुसंधान के क्रम में लहराने वाले पटाखे फोड़ने वाले बंदुक जैसा दिखाने वाले औजार को जब्त किया गया है. जुलुस में कोई हथियार का प्रदर्शन नहीं किया गया है. इसतरह का प्रदर्शन करना कहीं से उचित नहीं है. उचित कार्रवाई की जा रही है."- फैज अहमद खान, मोहनिया डीएसपी

क्या है मामलाः बिहार के कैमूर में हथियार लहराने का वीडियो वायरल (Video of arms waving in Kaimur goes viral) हुआ था. वीडियो मोहनिया थाना क्षेत्र के डडवा का बताया जा रहा था. जहां नगर निकाय चुनाव (municipal elections 2022) में प्रत्याशी की जीत पर जुलूस निकाला जा रहा है. इस दौरान बैंड बाजा के साथ लोग जमकर ठिरक रहे हैं. वहीं एक युवक हथियार लहरा रहा है. हथियार लहराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कैसे हुई प्राथमिकीः मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने जानकारी देते हुए बताया दिनांक 20 दिसंबर को नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 का मतगणना कार्य बाजार समिति (डडवा) मोहनियां में किया गया था, जिसमें मोहनियां क्षेत्र का भी चुनाव परिणाम घोषित हुआ था. मुख्य पार्षद पद पर हासमति देवी पति राजकुमार राम मोहल्ला रसुलपुर करमहरी, थाना-मोहनिया, जिला कैमूर विजयी हुयी थी. उनकी ओर से बिना अनुमति के विजय जुलुस निकाली थी, जिसमें उनके समर्थकों द्वारा पटाखा फोड़ने के लिये नाल जैसा बनावटी बंदुक का उपयोग किया गया था. जिसका फोटो हथियार लहराने के रूप में मीडिया चैनल और सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित किया गया था.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.