कैमूर: बिहार में गांव की सरकार चलाने के लिए नीतीश सरकार की तरफ से हर जगह ग्राम कचहरी भवन (Encroachment On Village Court In Kaimur) बनवाए गए हैं. इन ग्राम कचहरी भवन में सरपंच बैठकर ग्रामीणों के विवाद को सुलझाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बिहार के कैमूर में एक ऐसी ग्राम कचहरी है, जहां सालों से बेजुबान जानवर यानी भैंस इंसाफ करते हैं. आपको यह सुनने और देखने में थोड़ा अटपटा जरुर लगेगा लेकिन ये पूरी तरह सच है.
यह भी पढ़ें - भैंस तो नहीं पटक पाई, लेकिन बेटे तेज प्रताप से हार गए लालू!
दरअसल, पूरा मामला बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के खड़सरा पंचायत भवन सह ग्राम कचहरी का है. यहां लोगों को यह नजारा हर रोज देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं यहां के सीओ भी दबंगई के सामने बेबस और लाचार है. बताया जाता है कि इस संबंध में पंचायत के सरपंच विकास कुमार सिंह द्वारा पहले भी दुर्गावती अंचलाधिकारी (सीओ) समेत कैमूर जिला पदाधिकारी को मौखिक और लिखित रूप से सूचना दी गई है. इसके बावजूद आज तक खड़सरा पंचायत ग्राम कचहरी भवन अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो पाया.
इतना ही नहीं ग्रामीण बताते हैं कि 26 जनवरी को ध्वाजारोहण के लिए डर से कोई ग्रामीण पंचायत ग्राम कचहरी भवन नहीं पहुंचा और पंचायत भवन में जैसे-तैसे ध्वाजारोहण किया गया. ग्रामीणों की मानें तो पंचायत भवन में होने वाली आम सभा में सभी पंच और वार्ड सदस्य डर के मारे भाग नहीं लेते हैं. यहां गंदगी के ढेर लगे रहते हैं. जिसके कारण भी आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. तस्वीरें बयां करती है कि खड़सरा पंचायत ग्राम कचहरी भवन चारों तरफ जानवरों का जमावड़ा रहता है और उन्हें कोई भगा भी नहीं सकता, इसकी वजह, जमीन पर दबंगों का कब्जा.
खड़सरा पंचायत भवन और ग्राम कचहरी प्लाट नंबर 1135 और 1136 खाता संख्या 307, रकबा 32, डिसमिल है. जिसपर लोगों ने कब्जा कर रखा है. बता दें कि जब इस मामले में दुर्गावती सीओ से पूछा गया तो उन्होंने बयान देने से साफ मना कर दिया और साथ में आवेदनकर्ता से संपर्क कर उसका आवेदन दुर्गावती थाने में दिलवाया. जहां उसे पूरा अश्वासन दिया गया है कि कब्जा को जल्द से जल्द मुक्त कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें - नालंदा में शादी के नाम पर 4 लाख और भैंस की ठगी, पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगायी गुहार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP