कैमूर: जिले में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी सुजीत कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमित जमीन को खाली कराया गया. जमीन खाली कराने का मुख्य कारण ये रहा है कि उस इलाके में अतिक्रमित जमीन पर रह रहे लोग लड़कियों से गलत व्यवहार करते थे. जिसकी शिकायत कई बार लोगों ने पुलिस से की थी.
अतिक्रमित जमीन को खाली कराया गया
दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से मोहनिया के स्टुअर गंज बाजार में सदियों से चलते आ रहे अतिक्रमण को पूरी तरह से खाली करा दिया गया. यह अतिक्रमण शहीद मार्केट होते हुए स्टूवरगंज बाजार तक कई सालों से विवाद के घेरे में चल आ रहा था.
पहले इस अतिक्रमण को लेकर पुलिस की ओर से गोली चलाने से लेकर समान फेंके जाने तक की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. लेकिन मोहनिया में सामूहिक दुष्कर्म के वायरल वीडियो के बाद हुए उपद्रव के बाद प्रशासन कोई भी लापरवाही नहीं चाहती थी. जिस कारण खुद डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी सुजीत कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया.
प्रशासन को जेसीबी का करना पड़ा उपयोग
आपकों बता दें की कुछ दिन पहले स्थानीय विधायक निरंजन राम ने अतिक्रमण को लेकर प्रशासन पर कई सवाल खड़ा किये थे. उन्होंने कहा कि बहू-बेटियों को आने जाने में अतिक्रमणकारियों की ओर से गलत नजरिए से देखना, छेड़खानी की घटना होती रहती है. मोहनिया शहर का अतिक्रमण इतना जबरदस्त हो गया था कि प्रशासन को जेसीबी लगाकर लोगों के छज्जे सहित कई दूकानों को तोड़ना पड़ा.
आवंटित दुकानों पर काम करें लोग
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि सब्जी मंडी नगर पंचायत की ओर से बनकर तैयार है. जिसे जो दुकान आवंटित है, वहीं दुकान लगाए नहीं तो दुकान दूसरे को अलॉट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रशासन के आदेश का पालन नहीं करता हैं तो उसपर सख्त कार्रवाई की जायेगी.