ETV Bharat / state

कैमूर के DRDO डायरेक्टर बने प्लाज्मा डोनेट करने वाले बिहार के पहले अधिकारी, DM ने की सराहना

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 1:25 PM IST

कैमूर के डीआरडीओ डायरेक्टर अजय कुमार तिवारी ने कोविड रोगियों के लिए प्लाज्मा डोनेट किया है. ऐसे करके वे प्लाज्मा डोनेट करने वाले बिहार के पहले पदाधिकारी बन गए हैं.

डीआरडीओ डायरेक्टर ने किया प्लाजमा डोनेट
डीआरडीओ डायरेक्टर ने किया प्लाजमा डोनेट

कैमूर: जिले के डीआरडीओ निर्देशक अजय कुमार तिवारी ने कोविड-19 के मरीजों की इलाज के लिए प्लाज्मा डोनेट किया है. उन्होंने पटना स्थित एम्स अस्पताल में प्लाज्मा दान किया. हाल ही में उन्होंने कोरोना संक्रमण को मात दी और स्वस्थ होकर घर लौटे.

कोविड-19 से जंग जीतकर लौटे अजय कुमार तिवारी के इस कदम की जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी सहित तमाम वरीय पदाधिकारी ने सराहना की है. साथ ही उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की मौजूदगी में जिले के 4 प्लाज्मा डोनर को सम्मानित किया गया.

कैमूर
डीएम ने किया सम्मानित

कैमूर को कोरोना मुक्त बनाना प्रशासन का लक्ष्य
मौके पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर ने कहा कि उनका लक्ष्य न सिर्फ कैमूर को कोरोना मुक्त बनाना है. बल्कि जिले को इस तरह विकसित करना है कि यदि महामारी के इस विकट समय में किसी को किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत पड़े तो कैमूरवासी वहां मौजूद हो.

डीएम की लोगों से अपील
बता दें कि समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में जिले के तमाम प्लाज्मा डोनर के सम्मान में प्रशासन की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि एक प्लाज्मा डोनर के प्लाज्मा से चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिंदगी बचाई जा सकती है. डीएम ने कोविड से ठीक हुए मरीजों से आग्रह किया है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्लाज्मा डोनेट करने के अभियान से जुड़े ताकि अधिक से अधिक लोगों का जीवन बचाया सके.

स्वास्थ्य और मीडिया कर्मियों की सराहना
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारियों ने इस समारोह में मीडिया, स्वास्थ्य और कोरोना में तैनात सभी कर्मियों की खूब सराहना की. डीएम ने कहा कि जिस तरह कोरोनाकाल में जान हथेली पर रखकर ये लोग कार्य कर रहे हैं वह काबिल-ए-तारीफ है. डीएम ने सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार तिवारी और उनकी पूरी टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही कैमूर कोरोना मुक्त बन जायेगा.

कैमूर: जिले के डीआरडीओ निर्देशक अजय कुमार तिवारी ने कोविड-19 के मरीजों की इलाज के लिए प्लाज्मा डोनेट किया है. उन्होंने पटना स्थित एम्स अस्पताल में प्लाज्मा दान किया. हाल ही में उन्होंने कोरोना संक्रमण को मात दी और स्वस्थ होकर घर लौटे.

कोविड-19 से जंग जीतकर लौटे अजय कुमार तिवारी के इस कदम की जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी सहित तमाम वरीय पदाधिकारी ने सराहना की है. साथ ही उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की मौजूदगी में जिले के 4 प्लाज्मा डोनर को सम्मानित किया गया.

कैमूर
डीएम ने किया सम्मानित

कैमूर को कोरोना मुक्त बनाना प्रशासन का लक्ष्य
मौके पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर ने कहा कि उनका लक्ष्य न सिर्फ कैमूर को कोरोना मुक्त बनाना है. बल्कि जिले को इस तरह विकसित करना है कि यदि महामारी के इस विकट समय में किसी को किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत पड़े तो कैमूरवासी वहां मौजूद हो.

डीएम की लोगों से अपील
बता दें कि समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में जिले के तमाम प्लाज्मा डोनर के सम्मान में प्रशासन की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि एक प्लाज्मा डोनर के प्लाज्मा से चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिंदगी बचाई जा सकती है. डीएम ने कोविड से ठीक हुए मरीजों से आग्रह किया है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्लाज्मा डोनेट करने के अभियान से जुड़े ताकि अधिक से अधिक लोगों का जीवन बचाया सके.

स्वास्थ्य और मीडिया कर्मियों की सराहना
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारियों ने इस समारोह में मीडिया, स्वास्थ्य और कोरोना में तैनात सभी कर्मियों की खूब सराहना की. डीएम ने कहा कि जिस तरह कोरोनाकाल में जान हथेली पर रखकर ये लोग कार्य कर रहे हैं वह काबिल-ए-तारीफ है. डीएम ने सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार तिवारी और उनकी पूरी टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही कैमूर कोरोना मुक्त बन जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.