कैमूर: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी ने रफ्तार पकड़ लिया है. ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग शुरू कर दी गई है. जिला मुख्यालय भभुआ में बनाए गए स्ट्रांग रूम में बुधवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद ने निरीक्षण किया.
मशीनों का फर्स्ट लेवल जांच
डीएम ने बताया कि चुनाव की तैयारी चल रही है. चुनाव आयोग की ओर से अन्य राज्यों को मशीन उपलब्ध कराई गई है. जिसे कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. उन्होंने कहा कि 50 से अधिक इंजीनियर टीम सभी ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल जांच कर रहे हैं.
चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम भी चुनाव को लेकर सर्तक है. सभी मशीनों की बारीकी से जांच की जा रही है. डीएम ने यह निर्देश दिया है कि यदि किसी मशीन में थोड़ी सी भी कोई कमी मिलती है, तो उसे अलग किया जाए. ताकि चुनाव के वक्त कोई परेशानी ना हो.
आयोग के निर्देश का पालन
डीएम ने कहा कि चुनाव के समय निष्पक्ष मतदान हो, इसके लिए आयोग के दिशा-निर्देश का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. सभी ईवीएम मशीन दूसरे राज्यों से लाई गई है. उन्होंने बताया कि कैमूर को अधिकांश नए मशीन मिले हैं.