कैमूर: बिहार के कैमूर में रविवार की रात गांव में आई बारात में नाचने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने के बाद जमकर लाठियां चली. जिसमें कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में चल रहा है. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डीहभूजैना की है.
ये भी पढ़ें- कैमूर: अधेड़ को गोली मारने के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार, रिवाल्वर बरामद
दो पक्षों में जमकर चली लाठियां
ग्राम पंचायत बढ़ौना वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य लालमुनी राम ने बताया कि गांव में बाबूचंद राम की लड़की की शादी थी. रविवार की रात मंझूई से बारात आई थी. रात 10 बजे के करीब गांव के ही कुछ लड़के बारात में नाच रहे थे. बारात में नाचने से मना करने पर दूसरे पक्ष के लोग नाराज हो गए और लाठी डंडे लेकर मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान कई लोगों को चोट आई है, जिसमें 6 लोग गंभीर है.
कई लोग गंभीर रूप से घायल
इस मामले में दूसरे पक्ष से सीताराम ने बताया कि जिन लोगों ने मारपीट की, उन लोगों का पहले से ही विवाद चल रहा था. बहाना ढूंढ कर रविवार की रात गांव में आई बारात के दौरान नाचने के दौरान धक्का देने का आरोप लगाते हुए झगड़ा शुरू कर दिया था. जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में दर्जनों लोगों को काफी चोटें आई है, जिसमें 6 लोगों गंभीर रूप से घायल हैं.
ये भी पढ़ें- कैमूर: घर में लगा रखी थी देसी शराब भठ्ठी, पुलिस ने मारा छापा ताे नजारा देख रह गई हैरान
घायलों का इलाज जारी
वहीं, प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि रविवार की रात सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डीहभूजैना में बारात में नाचने को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है. सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची जहां झगड़ा हो रहा था. बीच बचाव करते हुए घायलों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. दोनों पक्षों से 6-6 लोगों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.