ETV Bharat / state

बिहार में BJP और JDU की जोड़ी क्रिकेट के वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह - कैमूर समाचार

जिले में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा और जदयू की जोड़ी क्रिकेट के वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के ओपनिंग की जोड़ी जैसी है.

defense minister rajnath singh addressing election meeting
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित किया
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 8:15 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर विधानसभा के भगवानपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले संबोधित करते हुए कहा कि उनको लगता है कि वह भगवानपुर में इससे पूर्व आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा और जदयू की जोड़ी क्रिकेट के वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के ओपनिंग की जोड़ी जैसी है. बिहार में एनडीए की 15 साल तक सरकार रही है. इस दौरान कोई भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे. बिहार में डबल इंजन की सरकार नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में चला है.


धारा-370 हटाने का मुद्दा
रक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 में पूर्ण बहुमत से केंद्र में जब से सरकार है. उसके पूर्व ही घोषणा-पत्र तैयार किया गया था. इसमें राम मंदिर के निर्माण सहित धारा-370 हटाने की बात की गई थी और पूर्ण बहुमत मिलने के बाद यह दोनों काम किए गए है. जम्मू कश्मीर से धारा-370 को हटा दिया गया है. इसके साथ ही अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया गया है. 1947 में भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हुआ. भारत में हमेशा हिंदू-मुस्लिम आपस में भाईचारा में रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है. इसके लिए कानून बना दिया गया है. अब जो भी अल्पसंख्यक बाहर से आते हैं, उन्हे भारत में नागरिकता दी जाएगी.


किसानों को मिला लाभ
रक्षा मंत्री ने कहा कि वे सभी प्रधानमंत्रियों का सम्मान करते हैं. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल और चीफ जस्टिस पार्टी से ही संस्था होती हैं, जिनका हर लोगों को सम्मान करना चाहिए. रक्षा मंत्री ने कहा कि राजीव गांधी कहते थे कि वह दिल्ली से 100 पैसे भेजते हैं, तो लोगों के पहुंचते-पहुंचते वह 16 पैसे हो जाते हैं. वहीं नरेंद्र मोदी सरकार में अब जितना पैसा भेजा जा रहा है लोगों को मिल रहा है. किसान सम्मान निधि योजना का लाभ हजारों लोगों को सीधे उनके खाते में मिल रहा है. उज्ज्वला योजना, पेंशन और अन्य चीजों का पैसा सीधे लोगों के खाते में मिल रहा है.


माताओं को किया नमन
रक्षा मंत्री ने कहा कि वे भी एक किसान हैं. क्या ऐसा कोई कानून बनाया जाएगा कि किसान बर्बाद हो जाए. भारत की सरकार ने सात गुना अनाज खरीदा है. उन्होंने बताया कि अब हर साल समर्थन मूल्य बढ़ता ही रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत चीन सीमा पर क्या हाल है, ये सभी लोगों को पता है. उन्होंने कहा कि वे नमन करते हैं ऐसे माताओं को जिनके लाल गलवान घाटी में बिहार रेजिमेंट के 20 जवान भारत मां की सुरक्षा में शहीद हो गए. कांग्रेस के एक नेता कहते हैं कि अगर उनकी सरकार होती तो चीन को तीन दिन के अंदर खदेड़ दिया जाता, लेकिन 1962 में क्या हुआ यह सबको पता है. जम्मू कश्मीर में भी आतंकवादियों का सफाया किया जा रहा है. इस दौरान सभा की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज जयसवाल और संचालन जदयू के जिलाध्यक्ष अनिल कुशवाहा ने किया. इस मौके पर बृज किशोर बिंद, एमएलसी संतोष सिंह, वीआईपी जिलाध्यक्ष, हम के जिलाध्यक्ष, अनुपम पांडेय सहित कई लोग मौजूद मौजूद रहे.

कैमूर: जिले के चैनपुर विधानसभा के भगवानपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले संबोधित करते हुए कहा कि उनको लगता है कि वह भगवानपुर में इससे पूर्व आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा और जदयू की जोड़ी क्रिकेट के वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के ओपनिंग की जोड़ी जैसी है. बिहार में एनडीए की 15 साल तक सरकार रही है. इस दौरान कोई भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे. बिहार में डबल इंजन की सरकार नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में चला है.


धारा-370 हटाने का मुद्दा
रक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 में पूर्ण बहुमत से केंद्र में जब से सरकार है. उसके पूर्व ही घोषणा-पत्र तैयार किया गया था. इसमें राम मंदिर के निर्माण सहित धारा-370 हटाने की बात की गई थी और पूर्ण बहुमत मिलने के बाद यह दोनों काम किए गए है. जम्मू कश्मीर से धारा-370 को हटा दिया गया है. इसके साथ ही अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया गया है. 1947 में भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हुआ. भारत में हमेशा हिंदू-मुस्लिम आपस में भाईचारा में रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है. इसके लिए कानून बना दिया गया है. अब जो भी अल्पसंख्यक बाहर से आते हैं, उन्हे भारत में नागरिकता दी जाएगी.


किसानों को मिला लाभ
रक्षा मंत्री ने कहा कि वे सभी प्रधानमंत्रियों का सम्मान करते हैं. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल और चीफ जस्टिस पार्टी से ही संस्था होती हैं, जिनका हर लोगों को सम्मान करना चाहिए. रक्षा मंत्री ने कहा कि राजीव गांधी कहते थे कि वह दिल्ली से 100 पैसे भेजते हैं, तो लोगों के पहुंचते-पहुंचते वह 16 पैसे हो जाते हैं. वहीं नरेंद्र मोदी सरकार में अब जितना पैसा भेजा जा रहा है लोगों को मिल रहा है. किसान सम्मान निधि योजना का लाभ हजारों लोगों को सीधे उनके खाते में मिल रहा है. उज्ज्वला योजना, पेंशन और अन्य चीजों का पैसा सीधे लोगों के खाते में मिल रहा है.


माताओं को किया नमन
रक्षा मंत्री ने कहा कि वे भी एक किसान हैं. क्या ऐसा कोई कानून बनाया जाएगा कि किसान बर्बाद हो जाए. भारत की सरकार ने सात गुना अनाज खरीदा है. उन्होंने बताया कि अब हर साल समर्थन मूल्य बढ़ता ही रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत चीन सीमा पर क्या हाल है, ये सभी लोगों को पता है. उन्होंने कहा कि वे नमन करते हैं ऐसे माताओं को जिनके लाल गलवान घाटी में बिहार रेजिमेंट के 20 जवान भारत मां की सुरक्षा में शहीद हो गए. कांग्रेस के एक नेता कहते हैं कि अगर उनकी सरकार होती तो चीन को तीन दिन के अंदर खदेड़ दिया जाता, लेकिन 1962 में क्या हुआ यह सबको पता है. जम्मू कश्मीर में भी आतंकवादियों का सफाया किया जा रहा है. इस दौरान सभा की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज जयसवाल और संचालन जदयू के जिलाध्यक्ष अनिल कुशवाहा ने किया. इस मौके पर बृज किशोर बिंद, एमएलसी संतोष सिंह, वीआईपी जिलाध्यक्ष, हम के जिलाध्यक्ष, अनुपम पांडेय सहित कई लोग मौजूद मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.