कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में वन विभाग टीम ने बड़ी कार्रवाई की (Forest Department Took Big Action in Kaimur) है. दो किलो हिरण के मांस और बंदूक, टांगी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. चार तस्कर फरार भी बताए जा रहे है. अधौरा थाना क्षेत्र के डुमरांवा गांव की घटना बताई जा रही है. वन विभाग प्रशासन हिरण के मांस की जांच के लिए देहरादून के डब्लूआईआई (WWI) भेजेगा.
ये भी पढ़ें- कैमूर: पोखर में नहाने के दौरान डूबने से एक शख्स की मौत, 24 घंटे बाद मिला शव
'कल शुक्रवार को वन विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी की अधौरा थाना क्षेत्र के डुमरावां सुरक्षित वन क्षेत्र से प्रतिबंधित चीतल हिरण को मार कर उसके मांस को बेचने को ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर तत्काल अधौरा वन निबंध पाल ऋषिकेश के नेतृत्व में एक टीम गठित कर डुमरामा के जंगल में छापेमारी की गई. तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. इसी बीच वन विभाग के टीम को देखकर चार तस्कर भागने में सफल रहे.' - राजकुमार, एसीएफ वन विभाग कैमूर
गिरफ्तार तस्कर डुमरांवा गांव निवासी फुलेसर यादव का बेटा कांता यादव है. गिरफ्तार तस्कर के पास मारे गए हिरण के दो किलो मांस के साथ एक देसी बंदूक और टांगी भी बरामद किया गया है. फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. हिरण के मांस के टुकड़े को देहरादून डब्लूआईआई को जांच के लिए भेजा जा रहा है.
जांच रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जाएगा और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. एसीएफ वन विभाग राजकुमार ने बताया कि तस्करों के द्वारा एक कोड भाषा का इस्तेमाल किया जाता था. कोड भाषा को वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना से पता किया और यह कार्रवाई की गई. सरकार वन जीवों के लिए कई तरह की योजनाओं को चलाकर उनको बचाने का काम कर रही है. वहीं, लोग वन जीवों को पैसा कमाने के लिए जान ले ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- DIG उपेंद्र शर्मा ने भभुआ पुलिस लाइन और थाने का किया निरीक्षण, Bhabua PS को बताया मॉडल Police Station
ये भी पढ़ें- कैमूर-ओवरलोडिंग पर नकेल कसेगा कैमूर पुलिस, DCLR मोहनिया ने दी जानकारी
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP