कैमूर (भभुआ): जिले में तिलक जाने से पहले दो बहनों की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. जिसकी वजह से खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन बाद 21 फरवरी को छोटी बहन की शादी थी. लेकिन उससे पहले ही दुर्गावती थाना क्षेत्र के नुआंव मेला के पास दो सगी बहनों को अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही बड़ी बहन की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: पटना: JDU कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत, प्रतिदिन किया जाएगा 2 सेशन
"प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किया गया था. पिकअप पकड़ा गया है. परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो सरकार का प्रावधान होगा, उसके तहत मुआवजा दिया जाएगा"- प्रखंड विकास पदाधिकारी
ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
इलाज के लिए वाराणसी जाने के दौरान छोटी बहन की भी मौत हो गई. एक ही साथ दो बहनों की अर्थी घर से निकलने से खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने पीछा कर पिकअप चालक को पकड़ लिया. दो बहनों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर ही रख कर 4 घंटे तक सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें: मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है बेड की व्यवस्था, ऑपरेशन के बाद जमीन पर सो रहे मरीज
दोनों बहनों की मौत
प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन की बात पर जाम हटाया गया. दोनों बहनें उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला की रहने वाली थीं. ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी बहन और बहनोई बाइक से आ रहे थे. तब तक बीच बाजार में छोटी बहन की नजर जब उनपर पड़ी तो, उसने आने का इशारा किया. जिसके बाद दोनों बाइक रोक कर सड़क के किनारे आये. इस दौरान दोनों बहनें बात करने लगीं, तभी अनियंत्रित पिकअप ने दोनों बहनों को रौंद दिया.