ETV Bharat / state

कैमूर: 3 दिनों तक विवाहिता को कमरे में किया बंद, हत्या कर कुएं में शव फेंकने का आरोप - कैमूर समाचार

जिले से एक विवाहिता की हत्या कर शव कुएं में फेंकने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने ससुरालजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट शुरू कर दी है.

dead body thrown in well after murder a woman
महिला की हत्या कर कुएं में शव फेंका
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 1:57 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इसिया में एक विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में मृतका के परिजनों ने पति और उसके परिजनों के ऊपर हत्या कर शव को कुएं में फेंक देने का आरोप लगाया गया है. इस घटना में मृतका की पहचान भूदेव सिंह की पत्नी सरिता देवी के रूप में की गई है.

दूसरी लड़की से की शादी
इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए मृतिका के भाई प्रमोद सिंह ने बताया कि बहन की शादी ग्राम इसिया में सुंदर सिंह के पुत्र भूदेव सिंह के साथ की गई थी. मृतका की एक पुत्री भी थी, जिसकी किसी बीमारी से मृत्यु हो गई थी. इसके बाद पति भूदेव सिंह यूपी के कांटा विष्णुपुरवा गांव में दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली. इसके बाद से भूदेव सिंह का अपनी पत्नी के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं था.

तीन दिनों तक कमरे में रखा बंद
भूदेव सिंह और उसके माता-पिता ने लगातार सरिता देवी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही सरिता देवी को तीन दिनों तक कमरे में बंद करके भूखा छोड़ दिया था. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने फोन करके मृतका के परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद से सरिता देवी के ससुराल वाले घर से फरार थे.

कुएं में पाया गया शव
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि शव कुएं में पाया गया था. शव को स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से कुएं से बाहर निकाला गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में ले लिया है. इसके बाद परिजनों के साथ भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों ने घटना से संबंधित अभी आवेदन नहीं दिया है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा.

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इसिया में एक विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में मृतका के परिजनों ने पति और उसके परिजनों के ऊपर हत्या कर शव को कुएं में फेंक देने का आरोप लगाया गया है. इस घटना में मृतका की पहचान भूदेव सिंह की पत्नी सरिता देवी के रूप में की गई है.

दूसरी लड़की से की शादी
इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए मृतिका के भाई प्रमोद सिंह ने बताया कि बहन की शादी ग्राम इसिया में सुंदर सिंह के पुत्र भूदेव सिंह के साथ की गई थी. मृतका की एक पुत्री भी थी, जिसकी किसी बीमारी से मृत्यु हो गई थी. इसके बाद पति भूदेव सिंह यूपी के कांटा विष्णुपुरवा गांव में दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली. इसके बाद से भूदेव सिंह का अपनी पत्नी के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं था.

तीन दिनों तक कमरे में रखा बंद
भूदेव सिंह और उसके माता-पिता ने लगातार सरिता देवी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही सरिता देवी को तीन दिनों तक कमरे में बंद करके भूखा छोड़ दिया था. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने फोन करके मृतका के परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद से सरिता देवी के ससुराल वाले घर से फरार थे.

कुएं में पाया गया शव
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि शव कुएं में पाया गया था. शव को स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से कुएं से बाहर निकाला गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में ले लिया है. इसके बाद परिजनों के साथ भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों ने घटना से संबंधित अभी आवेदन नहीं दिया है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.