कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र (Chainpur Police Station Area) में पिता-पुत्र के ऊपर जमीन विवाद (Fight in Land Dispute) को लेकर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. जिससे पिता-पुत्र को गंभीर चोट आयी है. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गयी. जहां स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- भूमि विवाद में अपने न बहाए अपनों का खून, सरकार अपना रही चकबंदी के साथ ही कई उपाय
जानकारी के मुताबिक, मेढ़ गांव के रहने वाले राजनाथ सिंह (66) और उनके पुत्र संग्राम सिंह (25) बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान गांव के रहने वाले रामप्रताप पांडे, बबलू पांडे, कमल पांडे और उनके साथी घर लिये मारपीट करने लगे. जिससे दोनों लोग घायल हो गये. वहीं, शोरगुल की आवाज सुनकर गांव के लोगों को आता देख सभी वहां से भाग निकले. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल पिता और पुत्र को अपनी जीप में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी.
ये भी पढ़ें- पोस्टमार्टम के लिए शव लेने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ा.. जमीन विवाद में हुई थी मौत
इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर गश्ती दल को भेजा गया. जहां राजनाथ सिंह एवं संग्राम सिंह दोनों को पुलिस अपने वाहन में बैठाकर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती करवायी. जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को रेफर किया गया है. घटना से संबंधित अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के उपरांत मामले में कार्रवाई की जाएगी.