कैमूर: जिले के सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथी गांव में एक सीएसपी संचालक ने लाठियों से अपनी ग्राहक की पिटाई कर दी. उसके बाद पुलिस को एक लाख रुपए लूट की गलत सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीएसपी संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सीएसपी संचालक ने ग्राहक को पीटा
आपकों बता दें की जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गांव का सीएसपी संचालक एक ग्राहक को दौड़ाकर पीट रहा है. बताया जा रहा है ग्राहक सीएसपी केंद्र से पैसा निकालने गया था. लेकिन वहां उसका विवाद संचालक से हो गया और ग्राहक वापस बाइक से लौट रहा था. तभी संचालक लाठी लेकर पीछे से आता है और अपने 3-4 साथियों के साथ मिलकर बाइक रोक ग्राहक पर लाठियां बरसाने लगता है.
वहीं, मौके पर पहुंचकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो कोई लूट नहीं हुई थी, बल्कि संचालक और उनके कुछ साथियों की ओर से ग्राहक के साथ मार पीट किया गया था और उसका वीडियो वायरल किया गया था. एसपी ने बताया कि संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.