कैमूर: बिहार के कैमूर में एक युवक की हत्या कर दी गई है. मृतक के परिजनों ने भभुआ वार्ड नंबर 23 के वार्ड पार्षद पर घर में घुसकर गोली मारने का आरोप लगाया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज गांव निवासी सुर्यनारायण अग्रवाल के 24 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है.
पढ़ें-Kaimur Crime News: गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या, जमीन विवाद से जुड़ा है मामला
युवक की गोली मारकर हत्याः मृतक के मौसेरे भाई ने बताया कि मेरी बड़ी मां की लड़की गोलू के यहां यूपी में रहकर पढ़ाई करती थी. तीन दिन पहले वो मौसी के घर जा रही थी लेकिन वहां ना जाकर बीच रास्ते में ही गाड़ी से उतर गई और भभुआ के वार्ड 23 के पार्षद महेश खरवार के साथ चली गई. उसके बाद यूपी से गोलू कुमार लड़की से मिलने के लिए उसके घर आया था. तभी उसे गोली मार दी गई. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
"रात को मैं जब अपनी दुकान पर था तो घर से फोन आया कि महेश खरवार ने घर में घुसकर मेरे मौसेरे भाई को सिर में गोली मारकर फरार हो गया है. मैं घर पर पहुंचा तो अपने भाई को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है. मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि दोषी को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए."-गोलू अग्रवाल, मृतक का मौसेरा भाई
प्रेम प्रसंग में मारी गोली: वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि भभुआ वार्ड नंबर 23 में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद हमलोगों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजन द्वारा बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में इसकी गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.
"भभुआ वार्ड नंबर 23 में युवक की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी. मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा और दोषी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी."-शिव शंकर कुमार, एसडीपीओ, भभुआ