कैमूर: बिहार के कैमूर जिले मे एक तरफ जहां बालिका दिवस मनाया जा रहा. वहीं दूसरी ओर बच्चों के प्रति असंवेदनशीलता दिखाने का मामला प्रकाश में आ रहा. जिले में एक दिन पहले कुछ जगहों पर बालिका दिवस मनाया गया. वहीं, गुरुवार को जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के तेंनूआ गांव के पास झाड़ियों से एक नवजात शिशु को पाया गया. आसपास के लोगों को जब इस बात की सूचना लगी तो वहां भीड़ जुट गई. बाद में मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया ने शिशु को रामगढ़ रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए तत्काल ले गए. जहां उसकी देखभाल की जा रही है.
झाड़ियों में पड़ी मिली नवजात: मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार को कुछ राहगीर रामगढ़ थाना क्षेत्र के तेंनूआ गांव के पास मौजूद बाधार के बगल से गुजर रहे थे. तभी उन्होंने एक बच्ची की रोने की आवाज सुनी. उन्होंने पास जाकर देखा तो एक नवजात शिशु झाड़ियों में पड़ी हुई थी. उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. बाद में मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना स्थानीय पंचायत के मुखिया को दी. मौके पर पहुंचे मुखिया ने शिशु को रामगढ़ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां फिलहाल उसकी स्वास्थ्य जांच की जा रही है.
बेहतर इलाज के लिए भेजा जाएगा भभुआ सदर अस्पताल: वहीं बच्ची की जांच कर रहे रामगढ़ रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ कुमार रवि ने बताया कि तेनुआं गांव में मिले एक न्यू बेबी को ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए लाया गया है. उसकी जांच कर इलाज किया जा रहा है. वहीं, थोड़ी देर बाद हम बच्ची को बेहतर इलाज के लिए इसे भभुआ सदर अस्पताल में भेज देंगे.
नवजात को गोद लेने के लिए तैयार है ग्रामीण: इधर, मामले को लेकर प्रशासन और चाइल्ड लाइन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है. उनके द्वारा कहा गया कि हमलोग पहुंच रहें हैं, जबकि तेनुआ गांव के ग्रामीणों द्वारा झाड़ी से मिली नवजात शिशु को गोद लेने के लिए कहा जा रहा है. अब प्रशासन के आने के बाद ही इसपर विचार किया जाएगा और चाइल्ड लाइन की टीम आने के बाद ही वो अपना फैसला लेंगे.