कैमूरः बिहार के कैमूर में दूसरी शादी करना आर्मी जवान को महंगा (marriage with wrong number girlfriend in kaimur) पड़ गया. इसका खुलासा तब हुआ जब पहली पत्नी अपने बच्चों के साथ पति के पास चंडीगढ़ पहुंची. जैसे ही मामले का खुलासा हुआ, दूसरी पत्नी को वहां से भगा दिया. पीड़िता ने कैमूर पहुंचकर भभुआ एससीएसटी थाने में केस दर्ज कराई. केस दर्ज होते ही पुलिस ने आर्मी जवान को गिरफ्तार कर लिया है.
रॉन्ग नंबर से हुआ प्यारः दरअसल, मामला जिले के सिकरौल बसुअनपुर गांव का बताया जा रहा है. आर्मी जवान चंदन पांडेय चंडीगढ़ में ड्यूटी करता है. चंदन शादीशुदा है और पहली पत्नी से एक बच्चा भी है. इसी बीच जवान की बात एक लड़की से रॉन्ग नंबर के माध्यम से होने लगी. लड़की भभुआ में ही किराए के मकान में पढ़ाई करती थी. जवान ने खुद को कुंवारा बताकर बात करते रहा. धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया.
भभुआ कोर्ट में की शादीः पुलिस के अनुसार दोनों में मुलाकात हुई, इसके बाद जवान ने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए. जब लड़की ने शादी का दवाब बनायी तो जवान ने भभुआ सिविल कोर्ट में शादी कर ली. इसके बाद उसे लेकर चंडीगढ़ चला गया. वहीं दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था. जैसे ही पहली पत्नी अपने बच्चे के साथ पहुंची तो ममला का भंडाफोड़ हो गया.
केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तारः बताया जा रहा है कि आरोपी दूसरी पत्नी से मिलने के लिए एक बार फिर कैमूर आया था, इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ के बाद कार्रवाई की जा रही है. इस तरह की घटना सामने आने के बाद चर्चा तेज हो गई है. भभुआ डीएसपी ने जवान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
"एक आर्मी जवान को गिरफ्तार किया गया है, जिसपर एक महिला ने यौन शोषण करने का आरोप लगायी है. दोनों को रॉन्ग नंबर पर जान पहचान हुई थी. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. जवान पहले से शादीशुदा है. पहली पत्नी को घर पर छोड़ दूसरी पत्नी के साथ चंडीगढ़ में रह रहा था. जवान से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की जा रही है." -शिव शंकर कुमार, डीएसपी, भभुआ