कैमूर: चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर गाजीमियां रौजा मोहल्ले में यू एस पावर द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हाटा बनाम लेदरी के बीच खेला गया. फाइनल मैच के मुकाबले का उद्घाटन समाजसेवी रितेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया. जबकि मौके पर अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
पहले बल्लेबाजी का निर्णय
क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हाटा बनाम लेदरी के बीच 10-10 ओवर का खेला गया. खेल की शुरुआत के लिए किए गए टॉस में हाटा ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवरों में हाटा के बल्लेबाजों के द्वारा चार विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए गए. जिसमें सर्वश्रेष्ठ पारी प्रदीप कुमार के द्वारा खेली गई. जिनके द्वारा छह चौकों की मदद से 28 रन बनाए गए.
टीम के सभी खिलाड़ी आउट
दूसरी पाली में लेदरी की टीम के द्वारा 55 रन बनाने के लक्ष्य को लेकर बल्लेबाजी प्रारंभ की और तेजी से रन बनाने के प्रयास में एक के बाद एक लगातार रन आउट होने लगे. मात्र 37 रन बनाकर ही लेदरी के टीम के सभी खिलाड़ी आउट हो गए. जिसमें आधे से ज्यादा खिलाड़ी रन आउट हुए. लेदरी की टीम की तरफ से मात्र एक खिलाड़ी नौशाद ही दोहरे अंक में 12 रन बना पाए. वहीं हाटा की टीम की तरफ से बेहतर बॉलिंग का प्रदर्शन कर रहे प्रदीप कुमार के द्वारा दो विकेट लिया गया.
ये भी पढ़ें: 7 फरवरी को विस का शताब्दी समारोह, अध्यक्ष ने कहा-पूरे साल कार्यक्रमों का होगा आयोजन
इस तरह हाटा की टीम ने क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच को अपने नाम कर लिया और यू एस पावर क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया. इस मैच में प्रदीप कुमार को मैन आफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया.