कैमूर (भभुआ): देश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम के साथ कमर तोड़ महंगाई को देखते हुए भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में भारी हंगामा, RJD ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेरा
आम लोगों को हो रही परेशानी
माले कार्यकर्ताओं का कहना था कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे आम लोगों के साथ किसानों और मजदूरों पर इसका असर पड़ रहा है. लेकिन देश के पीएम नरेंद्र मोदी को इसकी थोड़ी भी चिंता नहीं है कि आम जनता कैसे रहेंगे.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के टैक्स में की जाए कटौती, तभी बढ़ती कीमतों पर पाया जा सकेगा काबू- रंजीत रंजन
केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम के विरोध में माले ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पीएम का पुतला फूंका. उनका कहना है कि केंद्र सरकार अंबानी-अडानी को खुश करने के लिए सभी विभागों का निजीकरण कर रही है.