कैमूर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत मंगलवार को कैमूर के भगवानपुर प्रखंड के मुंडेश्वरी धाम में सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जल जीवन हरियाली मिशन के अंतर्गत सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन के बारे में कहा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कि वो अपने घरों पर सौर उर्जा से बिजली उत्पन्न करें और खुद के उपयोग के बाद बचे बिजली सरकार को बेच दें.
सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के हरेक घरों तक बिजली पहुंच चुकी है. बिहार में बिजली का उत्पादन कोयला से होता है और कोयला का भंडार सीमित है. भविष्य में खत्म हो सकती है. लेकिन सौर ऊर्जा जिसे अक्षय ऊर्जा भी कहते हैं, असीमित है. इसलिए सरकार अब सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सभी सरकारी भवनों पर सोलर प्लेट लगाएगी.
सरकार करेगी लोगों से बिजली की खरीदारी
यहीं नहीं सीएम ने सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिए लोगों से कहा कि वो निजी तौर पर अपने-अपने भवनों पर सौर प्लेट लगाएं और बिजली का उत्पादन करें. सौर उर्ज के माध्यम से उत्पन्न बिजली का जितना मन हो उपयोग करें और बांकी बिजली सरकार को दे दें. हमारी सरकार उस बिजली की खरीदारी करेगी. साथ ही सीएम ने सरकारी और निजी तौर पर सौर प्लेट लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया.