कैमूर: लोजपा नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रविवार को कहा कि आज भी लोक जन शक्ति (LJP) का राष्ट्रीय अध्यक्ष मैं ही हूं. सिंबल पर भी कोई विवाद नहीं है. कुछ लोग गैर कानूनी तरीके से पार्टी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं और नियुक्तियां कर रहे हैं. हमने अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ याचिकाएं दर्ज कराई हैं. मुझे लगता है कि बहुत जल्द इसपर रोक लगवा ली जाएगी.
यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार और अफसरशाही पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, लगाया बड़ा आरोप
भभुआ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में चिराग ने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, 'वह मेरे चाचा हैं. मैं उनका हमेशा सम्मान करूंगा. वह मुझसे बड़े हैं. उनका हक बनता है, जितना चाहें मेरा विरोध करें. वह मुझे जो कहना चाहते हैं कह सकते हैं.'
पार्टी किसकी है? चिराग की या पशुपति की? इस सवाल के जवाब में चिराग ने कहा, 'भारत में चुनाव आयोग तय करता है कि पार्टी किसकी है. सिंबल किसके पास रहेगी और फॉर्म पर साइन कौन करेगा. आरटीआई या किसी अन्य स्रोत से चुनाव आयोग से यह जानकारी ली जा सकती है. चुनाव आयोग यही बताएगा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी भी चिराग पासवान हैं.'
'आशीर्वाद यात्रा' के लिए कैमूर आए चिराग ने कहा, 'मैं जनता का आशीर्वाद लेने आया हूं. 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के माध्यम से बिहार को विकसित प्रदेश बनाना है. आज भी विकास के कई मापदंड पर बिहार निचले पायदान पर है. सरकारी आंकड़े और नीति आयोग की रिपोर्ट से पता चलता है कि बिहार आज भी काफी पीछे है. प्रति व्यक्ति आय के मामले में बिहार सबसे पीछे है. पलायन पहले से बढ़ा है.'
"पिछले कई दशकों से बिहार में विकास नहीं हो पाया है. आशीर्वाद यात्रा के दौरान यह देखने को मिला है. मैं पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए निकला हूं. आगे के चुनाव में किसके साथ गठबंधन करना है इसका फैसला अभी नहीं हुआ है. चुनाव से पहले इन मामलों में फैसला लिया जाता है. अभी मेरा सिर्फ एक लक्ष्य पार्टी को मजबूत करना है."- चिराग पासवान, लोजपा नेता
यह भी पढ़ें- UP में अकेले चुनाव लड़ेगी VIP, 165 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला