कैमूर: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बिहार में इन दिनों लोग सतर्क हैं. सरकार लोगों से मास्क पहनने और एहतियात बरतने की अपील कर रही है. वहीं, दूसरी ओर शातिर इसे एक मौके के रूप में भुनाने में लगे हैं. कैमूर के जिला मुख्यालय भभुआ में ऐसा ही मामला प्रकाश में आया.
यह भी पढ़ें-नकारात्मक राजनीति कर रही है राष्ट्रीय जनता दल -उपमुख्यमंत्री
यहां सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल के लिए दो शातिर फेस मास्क में ब्लू टूथ डिवाइस लगाकर आए थे. दोनों इसकी मदद से बाहर बैठे अपने अपने साथी से प्रश्नों का उत्तर पूछकर लिख रहे थे. इसी दौरान औचक निरीक्षण में पकड़े गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी मदद करने वाले तीन अन्य लोग भी पकड़े गए. पुलिस अब उस गिरोह का पता लगाने में जुटी है जो इस रैकेट को चला रहा था. एक अभ्यर्थी ऐसा पकड़ा गया जो शर्ट के अंदर जवाब लिखकर लाया था.
8 सिपाही अभ्यर्थी भेजे गए जेल
रविवार को भभुआ में सिपाही भर्ती की परीक्षा के दौरान 6 परीक्षार्थी पकड़े गए. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक भागने में सफल रहा. भभुआ थाना में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया और आठ लोगों को जेल भेज दिया गया.
"फ्लाइंग स्क्वायड की जांच में मनोरमा देवी पटेल डिग्री कॉलेज स्थित सेंटर में औचक जांच के दौरान कदाचार कर रहे तीन लोगों को पकड़ा गया. इसी तरह दो अलग-अलग सेंटर (चिल्ड्रेन गार्डन स्कूल और डीएवी यदुपुर) से दो ऐसे परीक्षार्थी पकड़े गए जो अपने फेस मास्क के अंदर ब्लू टूथ डिवाइस लगाकर नकल कर रहे थे. चौथे सेंटर डीएवी रतवार में एक अभ्यर्थी शर्ट पर लिखे उत्तर से नकल करते पकड़ा गया. 6 लोग नकल करते पकड़े गए. इनसे पूछताछ के क्रम में दो-तीन लोगों के बारे में पता चला. छापेमारी कर तीन लोगों को पकड़ा गया. ये तीनों परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी को ब्लू टूथ की मदद से नकल करा रहे थे."- जन्मेजय शुक्ला, एसडीएम, भभुआ