कैमूर: यहां पर एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ. यात्रियों से भरी बस पलट गयी. पानी की तेज बहाव में यह बस पलटी. गनीमत यह रही कि इसमें किसी की जान नहीं गयी.
![कैमूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/still1003_00013_0310newsroom_1570096996_190.jpg)
जानकारी के अनुसार, रामगढ़ मोहनिया सड़क पर यात्रियों से भरी बस पलट गयी. सड़क जलमग्न होने की वजह से यह दुर्घटना हुई. 70 यात्रियों को पानी में तैरते बस से ग्रामीणों की सहयोग से सुरक्षित निकाला गया.
बता दें कि बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में बाढ़ से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके कारण लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. राज्य सरकार अपनी तरफ से हर संभव ममद पहुंचाने में जुटी है.
![कैमूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/still1003_00015_0310newsroom_1570096996_473.jpg)