कैमूर(भभुआ): बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, नामांकन तिथि के पांचवें दिन रामगढ़ 203 विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय सुधाकर तिवारी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं, इस सीट के लिए बीएसपी से अंबिका यादव ने भी नामाकन पर्चा दाखिल कर पक्ष-विपक्ष नेताओं के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है.
प्रत्याशियों के नाम में सस्पेंस
अभी तक एनडीए और महागठबंधन के बीच सस्पेंस बरकरार है. अभी तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हुई है. वहीं, घोषणा न होने के कारण किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन के लिए पर्चा दाखिल नहीं लिया है. जबकि चैनपुर से बीएसपी की ओर से जमा खान नामाकन पर्चा दाखिल कर चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं.
4 प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा
वहीं, इस तरह कुल अब तक निर्दलीय सहित 4 प्रत्याशियों ने नामाकन पर्चा दाखिल किया है. बसपा प्रत्याशी अंबिका यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को धन्यवाद दिया कि उन्हें चुनाव के लिए प्रत्याशी चुना है. नामांकन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है जो चुनाव से जुड़ी हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.